India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Politics: आगामी 13 नवंबर को होने वाले मतदान में अब बहुत कम समय बचा है। ऐसे में कांग्रेस हो, भाजपा हो या अन्य समाज के नेता, सभी आक्रामक तरीके से प्रचार कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष टिप्पणीराम जूली ने वाराणसी के डोहली गांव में कांग्रेस सोनिया आर्यन जुबेर के समर्थन में आयोजित सभा में समां बांध दिया। कार्यक्रम में अनमोल भजनलाल जाटव समेत कई नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। आर्केस्ट्रा (रामगढ़) विधानसभा सीट के लिए आयोजित सभा के दौरान विरोधियों ने चुनाव प्रचार में खुद का लिखा गीत गाकर वोट की अपील की।
सामूहिक कांग्रेस आर्यन खान सभा का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने “म्हारो आर्यन, तुम बेरोजगार आर्यन जब थे मिलके देवो के साथ” इस अंदाज में गीत गाया और वोट की अपील की। इसके साथ ही मंच पर कांग्रेस नेता भजनलाल जाटव और संजना जाटव का भी जिक्र हुआ। “तुम फेसबुक जूली, फे भजनलाल” जैसी पंक्तियों के जरिए उन्होंने समाज से वोट की अपील की।
मनोचिकित्सकों की मीटिंग से जूली के गीत गाते इस वीडियो ने खूब तालियां बटोरीं।
Bihar Weather Update: ठंड का असर हुआ शुरू, सुबह-शाम हल्की ठंड होने लगी महसूस
जूली ने अपने दलित समाज के लोगों की ओर इशारा करते हुए कहा कि भविष्य में जब भी इस समाज को याद किया जाएगा, भजनलाल जाटव, संजना जाटव और मैं आपके साथ खड़े होंगे। जिसने भी गरीबों के लिए काम किया, चाहे पेंशन योजना हो या मुफ्त शिक्षा, सब कांग्रेस का अड्डा है। आज जागने और चौकस रहने का समय आ गया है। भाजपा वालों के शब्दों में एक की जरूरत नहीं है। आर्यन खान को जिताने की अपील करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि यह समाज हम तीनों की तरह नहीं आएगा। आप एक नेता के लिए नहीं, बल्कि सभी 70 समर्थकों के लिए आएंगे।”
Delhi Weather: इस दिन से दिल्ली में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने जारी किया अलर्ट
India News (इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम के पंडित…
India News (इंडिया न्यूज),PKL-11:आशू मलिक (17 अंक) के बेहतरीन खेल की बदौलत दबंग दिल्ली केसी…
India News (इंडिया न्यूज), PKL-11:नोएडा, 12 नवंबर। रेड मशीन अर्जुन देसवाल (19) के सीजन के चौथे…
Explosion At Indian Oil Plant In Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा में इंडियन ऑयल रिफाइनरी…
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 से 21 नवंबर, 2024 तक नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना…
India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में एक दिलचस्प घटना सामने आई…