BJP के इस मंत्री के बयान से गरमाई राजनीति, बोले- ‘आदिवासी युवाओं को गुमराह कर…’
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Politics: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख नजदीक आ गई है। 13 नवंबर को मतदान होना है। यानी सिर्फ 3 दिन का समय बाकी है। ऐसे में सभी राजनीति पार्टी के नेता चुनाव प्रचार में व्यस्थ चल रहे है। इस बीच राजस्थान के टीएडी मंत्री बाबू लाल खराड़ी ने शुक्रवार को चौरासी में प्रचार के दौरान भारत आदिवासी पार्टी (BAP) पर तीखा हमला बोला। चलिए उन्होंने इस हमले में विपक्ष पर क्या बोला है जानते है।
टीएडी मंत्री बाबू लाल खराड़ी ने बोला हमला
टीएडी मंत्री बाबू लाल खराड़ी ने कहा कि बीएपी ने आदिवासी इलाकों में युवाओं को गुमराह कर पत्थरबाज बना दिया है। खराड़ी का आरोप था कि बीएपी के नेताओं ने आदिवासी लोगों को झूठे वादे करके गुमराह किया, जैसे कि 5वीं और 8वीं कक्षा पास लोगों को नौकरी दिलाने का वादा किया गया था। मंत्री ने कहा कि इस प्रकार के राजनीतिक दलों का आदिवासी समाज के धर्म और विवाह जैसे निजी मामलों में हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए।
खराड़ी ने चौरासी में पिछले छह सालों से विकास की कमी का के बारे में कहा। खराड़ी ने दावा किया कि जनता इस बार उपचुनाव में कड़ी से कड़ी जोड़कर बीएपी और कांग्रेस को हार का सामना कराएगी। मंत्री ने बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट के सांसद राजकुमार रोत पर भी निशाना साधा, जिन्होंने कुछ महीने पहले “आदिवासी हिन्दू नहीं” वाला बयान दिया था।
खराड़ी ने कहा कि इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है क्योंकि राजकुमार रोत सांसद बन गए हैं, और भाजपा ने इस सीट को जीतने के लिए कारीलाल ननोमा को मैदान में उतारा है। बाबू लाल खराड़ी इन दिनों रोजाना कई जन सभाओं में हिस्सा ले रहे हैं, जहां वे कांग्रेस और बीएपी की नाकामियों को उजागर कर रहे हैं।