India News RJ(इंडिया न्यूज), Rajasthan Politics: राजस्थान में 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले खूब बयानबाजी हो रही है। इसी कड़ी में ताजा बयान बीजेपी नेता रिछपाल मिर्धा का आया है। खींवसर उपचुनाव को लेकर एक सभा के दौरान उन्होंने हनुमान बेनीवाल को लेकर कहा कि, जो व्यक्ति चुनाव नहीं हारता और जनता उसे नहीं हराती, उसे ‘अमर बाकरे’ की उपाधि दी जाती है।
वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने रिछपाल मिर्धा से पूछा कि अगर इस बार हनुमान बेनीवाल चुनाव नहीं हारे तो आप लोग क्या करोगे? इस पर रिछपाल मिर्धा ने कहा, ‘मैं उसे अमर बकरा की उपाधि दूंगा। क्योंकि तब वह अमर हो जाएगा। अब यह जनता के हाथ में है कि उसे अमर रखना है या क्या करना है। अमर बकरा वो होता है जो गांव में घूमता है, बहुत लंबा और मजबूत होता है और उसके कानों में सोने की बालियां भी होती हैं। अब देखना यह है कि जनता बाजार से वो बालियां लाकर उसके कानों में पहनाती है या नहीं। अब सब कुछ जनता के हाथ में है। मैं कैसे बता सकता हूं कि उसे अमर रखना है या नहीं? जनता ही उसको कुड़क डालेगी, मंदिर छोड़ेगी या कांकड़ में, यह जनता का फैसला होगा।’
रिचपाल मिर्धा ने आगे कहा, ‘मैं पार्टी को चुनौती नहीं दे रहा हूं। मैं सिर्फ पार्टी को सावधान कर रहा हूं। अगर पार्टी के अंदर तोड़फोड़ हुई और पार्टी के लोग एकजुट नहीं रहे, अगर पार्टी के लोग और कार्यकर्ता टिकट बंटवारे को लेकर नहीं लड़े, अगर सभी सतर्क रहे तो इस बार चुनाव के नतीजे अलग हो सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इस बार भाजपा ही जीतेगी।’
चीन के मिजाज में आए इस परिवर्तन को कई लोग समझ नहीं पा रहे हैं।…
India News (इंडिया न्यूज), CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज कुछ बदला हुआ…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में अब लगभग एक…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है।…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के मौसम विभाग ने प्रदेश के निचले…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर एक बार फिर प्रदूषण और शीतलहर की चपेट…