India News RJ (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा की सात सीटों के उपचुनाव के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट कल से प्रचार अभियान में उतरने जा रहे हैं। सचिन पायलट सोमवार से दौसा विधानसभा सीट से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। सचिन पायलट कल दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के समर्थन में जनसंपर्क और चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे, साथ ही प्रधान कार्यालय का उद्घाटन भी करेंगे।
सोमवार को सुबह 10 बजे सचिन पायलट का जनसंपर्क अभियान भांडारंगे मोड़ पाड़ली से शुरू होगा। भाकरी पुलिया खोर्रा भेड़ोली खड़का, कुंडल तक जनसंपर्क चलेगा। इसके बाद पायलट दोपहर एक बजे सिंडोली में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर बड़ौली, तरवाड़ा, महरों की ढाणी, पीलवा सैंथल, बिनावाला, बासड़ी चौराहा, बापी, खुरी में जनसभाएं करेंगे।
पायलट शाम 4.30 बजे दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। सचिन पायलट और कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली दौसा सीट पर इस बार भाजपा ने मंत्री किरोड़ी लाल मीना के भाई जगमोहन मीना को टिकट दिया है, जिसके चलते इस सीट पर चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है।
दौसा के बाद आने वाले दिनों में सचिन पायलट उन अन्य सीटों पर भी प्रचार करने जाएंगे, जहां उपचुनाव होने हैं। गौरतलब है कि इससे पहले सचिन पायलट अपने विदेश दौरे और महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में चुनावी कार्यक्रमों में व्यस्त होने के चलते उपचुनाव वाली सीटों पर नामांकन कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए थे। माना जा रहा है कि सचिन पायलट के मैदान में उतरने से उन सीटों पर कांग्रेस के चुनाव अभियान को गति मिलेगी, जहां उपचुनाव होने हैं।
Una News: कोहाड़छन्न गोलीकांड का आरोपी कोर्ट में हुआ पेश, जानें क्या है पूरा मामला?
India News (इंडिया न्यूज़),UP Crime: उत्तर प्रदेश के बागपत में एक शख्स की डीजे पर…
Solution Of Heel Crack: केला और शहद का पेस्ट आपकी एड़ियों को गहराई से पोषण…
Husband Cheating Wife: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है।…
India News (इंडिया न्यूज), By Election Result: केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा की जीत पर मुख्यमंत्री…
India News(इंडिया न्यूज़),Manorama Devi Biography: बिहार उपचुनाव 2024 की लहर थम गई है। बीते शनिवार…
Maharashtra Leader of Opposition: अब महा विकास अघाड़ी में शामिल कोई भी पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा…