India News RJ (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Politics: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है। इसकी शुरुआत 28 अक्टूबर को डोटासरा के एक्स-पोस्ट से हुई, जिसमें कांग्रेस नेता ने भाजपा के मंत्री पर भर्ती परीक्षा का परिणाम रोकने और शिक्षा विभाग में आरएसएस के लोगों को पोस्टिंग देने का आरोप लगाया था। लेकिन दो घंटे के अंदर ही मंत्री ने इन आरोपों का जवाब देते हुए डोटासरा को फटकार लगा दी। दिलावर ने कहा कि आप पहले अपनी अंतरात्मा में झांककर देखें। अगर मैंने खोल दिया तो मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगे। इसके बाद मामला बढ़ गया और डोटासरा ने छोटी दिवाली की रात दिलावर को चुनौती दे दी।
डोटासरा ने दिलावर को चुनौती दी
बुधवार रात साढ़े नौ बजे डोटासरा ने एक्स पर लिखा, ‘राजस्थान के सबसे निकृष्ट शिक्षा मंत्री अपने ‘पापों’ को छिपाने के लिए सफेद झूठ बोलकर शालीनता की सारी हदें पार कर रहे हैं। हर दिन बेतुकी बयानबाजी, तथ्यहीन और निराधार आरोप लगाकर प्रदेश को शर्मसार कर रहे हैं।’ शिक्षा मंत्री के तौर पर मैंने न तो किसी पुस्तक को मंजूरी दी, न ही किसी पुस्तक को खरीदने का आदेश दिया, न ही किसी ऐसी एजेंसी का चयन किया। मैं उन्हें सार्वजनिक रूप से चुनौती देता हूं कि वे राजस्थान की जनता के सामने इन आरोपों के सबूत पेश करें या बेबुनियाद आरोपों के लिए माफी मांगें।’
राजस्थान के सबसे घटिया शिक्षा मंत्री अपने ‘पापों’ को छिपाने के लिए सरासर झूठ बोलकर शालीनता की सारी हदें पार कर रहे हैं। हर दिन वे बेतुके बयान, तथ्यहीन और बेबुनियाद आरोप लगाकर प्रदेश को शर्मसार कर रहे हैं।
Delhi Air Pollution: दमघोंटू हुई दिल्ली की हवा! पटाखे फोड़ने वालों पर भी होगी सख्त कार्रवाई
कैसे शुरू हुआ विवाद?
28 अक्टूबर को सुबह 10:46 बजे गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स पर लिखा, ‘समग्र शिक्षा के तहत करीब 1382 पदों के लिए 24 जुलाई से 6 अगस्त तक ऑनलाइन इंटरव्यू हुए, लेकिन 3 महीने बाद भी रिजल्ट जारी नहीं हुआ है। क्योंकि पारसी सरकार के शिक्षा मंत्री रिजल्ट को दबाए बैठे हैं। ताकि वे अपने चहेतों और आरएसएस के लोगों को इन पदों पर नियुक्त करके शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर सकें। क्या मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार का अड्डा बनते जा रहे शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली का संज्ञान लेंगे?’ दिलावर के जवाब से बढ़ा विवाद 28 अक्टूबर को दोपहर 12:32 बजे मदन दिलावर ने डोटासरा को जवाब देते हुए x पर लिखा, ‘चोर पुलिस अधिकारी को डांट रहा है। शिक्षा विभाग को बर्बाद करने वाले डोटासरा अब हम पर उंगली उठा रहे हैं। मेरी उन्हें सलाह है कि पहले अपने गिरेबान में झांकें। समग्र शिक्षा में अपने मोहरे लगाकर क्या-क्या खेल खेले गए? अगर मैं बता दूं तो वे मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे। अब जब अपने मोहरे हटाने की बारी आई तो बौखला रहे हैं। आपने जो गंदगी फैलाई है, उसे साफ करने में समय लगेगा। लेकिन मैं साफ कर दूंगा। खूब चिल्लाएं।’ चोर पुलिस अधिकारी को डांट रहा है…. शिक्षा विभाग को बर्बाद करने वाले डोटासरा अब हम पर उंगली उठा रहे हैं। मेरी उन्हें सलाह है कि पहले अपने गिरेबान में झांकें। समग्र शिक्षा में अपने मोहरे लगाकर क्या-क्या खेल खेले गए? अगर मैं बता दूंगा तो वे मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे।
‘आरएसएस के स्वयंसेवक देश चला रहे हैं’
शिक्षा मंत्री ने आगे लिखा, ‘कांग्रेस आरएसएस से क्या तुलना करेगी? आरएसएस के स्वयंसेवक देश चला रहे हैं, और आपकी कांग्रेस से बेहतर चला रहे हैं। डोटासरा और उनकी कांग्रेस भ्रष्टाचार की बात न करें तो बेहतर होगा। जिन्होंने पूरे देश को लूटा और भर्ती परीक्षाओं के पेपर चोर हम पर उंगली उठाने की हिम्मत कर रहे हैं। मेरी उन्हें सलाह है कि जो शीशे के घर में रहते हैं, वे दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते।’
Bihar Bypoll 2024: नामांकन वापसी के बाद चुनावी मैदान में अब बस 38 उम्मीदवार, जानें डिटेल में