India News RJ (इंडिया न्यूज),Rajasthan Rajya Sabha: राजस्थान में राज्यसभा की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू ने नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल और मंत्रिमंडल के सदस्य मौजूद रहे। बिट्टू के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, मंत्रिमंडल के सदस्य और विधायक प्रस्तावक और समर्थक बने। बिट्टू की जीत तय मानी जा रही है। बहुमत न होने के कारण कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा था। कांग्रेस द्वारा अपना प्रत्याशी न उतारने के कारण बिट्टू की जीत तय मानी जा रही है।
राज्य में रिक्त हुई एक राज्यसभा सीट के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन की अंतिम तिथि बुधवार को नामांकन दाखिल किया। अब 27 अगस्त तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। हालांकि, यदि कांग्रेस द्वारा राज्यसभा प्रत्याशी नहीं उतारा जाता है तो उसी दिन भाजपा प्रत्याशी की जीत की घोषणा संभव है।
आपको बता दें कि राजस्थान में कुल 10 राज्यसभा सीटें हैं। इनमें से 5 कांग्रेस और 4 बीजेपी के पास हैं। एक सीट खाली है, इस पर चुनाव होना है, अगर यह सीट भी बीजेपी के खाते में चली जाती है तो दोनों पार्टियों के पास 5-5 सीटें हो जाएंगी। इस चुनाव के बाद जून 2026 में सीधे तौर पर दो सीटें खाली होंगी, जिसमें एक सीट कांग्रेस और एक बीजेपी के पास जाएगी।
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राष्ट्रपति…
India News(इंडिया न्यूज़),Patna News:पटना यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड प्रोफेसर और 'लव गुरु' के नाम से मशहूर…
India News (इंडिया न्यूज),MP Heart Attack Case: मध्यप्रदेश के अशोकनगर में सर्दी का मौसम हमेशा…
Kazakhstan Plane Crash Updates: अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने रविवार (29 दिसंबर, 2024) को…
India News(इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से मौसम में बड़े बदलाव देखने…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh Liquor Scam: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने शराब घोटाले के मुख्य आरोपी अनवर…