India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासी हलचल काफी तेज हो गई है। एक तरफ से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे हाईकमान से दिल्ली पहुंची हुई हैं, जबकि वहीं, दूसरी तरफ उनके बेटे दुष्यंत के उपर रिसॉर्ट पॉलिटिक्स करने के आरोप लगे हुए हैं। विधायक ललित मीणा और उनके पिता हेमराज मीणा ने वसुंधरा के बेटे सांसद दुष्यंत सिंह के उपर विधायकों की बाड़ेबंदी करने के आरोप लगाए है।
सांसद दुष्यंत सिंह पर क्या लगे हैं आरोप?
बता दे कि, विधायक ललित मीणा के पिता हेमराज मीणा ने कहा कि, वसुंधरा के बेटे सांसद दुष्यंत सिंह ने 7 विधायकों से पार्टी कार्यालय में नहीं जाने के लिए कहा था। इसके साथ ही उन्होंने सभी से होटल में ही रुकने के लिए कहा था। इन 7 विधायकों में ललित मीणा भी शामिल थे, उन्होंने यह बात अपने पिता हेमराज को बताई थी। हेमराज अपने बेटे को होटल से ले गए और पार्टी महासचिव अरुण सिंह को सारी बात बताई। हेमराज का कहना है कि, यह पार्टी के अनुसाशन के खिलाफ है या फिर नहीं, यह तो पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ही बता पाएंगे। बाकी के 6 विधायक झालावाड़-बारां के बताए जा रहे हैं। (Rajasthan) इन सभी विधायकों को सीकर रोड़ के एक होटल में रोका गया था।
प्रदेशाध्यक्ष और प्रभारी क्या बोले?
वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि, होटल वगैरह की जानकारी मुझे नहीं है। लेकिन यह बात सच है कि, मंगलवार की शाम को मेरी ललित मीणा के पिता से मुलाकात हुई थी। वहीं, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि, मुझे ध्यान नहीं है और यह कोई खास बात भी नहीं है। कार्यकर्ताओं और विधायकों के लिए पार्टी कार्यलय मंदिर की तरह है, उन्हें यहां पर आस्था रखनी चाहिए।
ये भी पढ़े-
- Bhupinder Singh: एक हसीना थी के एक्टर ने इस बात पर पड़ोसी को मारी गोली, जानें पूरा मामला
- PM Modi Adarniya: संसदीय दल की बैठक में PM मोदी की सांसदों को नसीहत, जानें क्या कहा