India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan student: आईआईटी रुड़की में एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। छात्र का शव पंखे पर फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस छात्र की मौत के कारणों की जांच कर रही है।
आईआईटी परिसर में घूमता हुआ दिखाई..
पुलिस के मुताबिक हनुमान गालवा (19) पुत्र जगमाल राम निवासी भटनोखा, जिला नागौर, राजस्थान आईआईटी रुड़की में बीएस एमएस (गणित एवं कंप्यूटर साइंस) पांचवें सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा था। वह आईआईटी परिसर में जवाहर भवन के कमरा नंबर बीएफ 12 में रह रहा था। बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर करीब दो बजे तक वह आईआईटी परिसर में घूमता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद वह कमरे के अंदर चला गया। उसके दोस्तों ने किसी काम से उसके मोबाइल पर कॉल की लेकिन कोई जवाब नहीं आया। इस पर दोस्त उसके कमरे में पहुंचे और आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं आया। दोस्तों ने इसकी सूचना आईआईटी प्रबंधन को दी।
छात्र का शव पंखे पर लटका
आईआईटी प्रबंधन ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर गई। जहां छात्र का शव पंखे पर लटका हुआ था। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारणों का पता चलेगा।
आखिरी बार दो बजे तक मोबाइल का..
पुलिस ने मृतक छात्र के दोस्तों से जानकारी ली। पूछताछ करने पर पता चला कि इस बार हनुमान के कम अंक आए थे और उसकी उपस्थिति भी कम थी। जिससे वह थोड़ा परेशान था। साथ ही उसने लोगों से मिलना-जुलना भी कम कर दिया था। पुलिस इस संबंध में भी जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने मृतक छात्र का मोबाइल चेक किया तो पता चला कि उसने आखिरी बार दो बजे तक मोबाइल का इस्तेमाल किया था। इसके बाद उसने मोबाइल से न तो कोई कॉल की और न ही कोई कॉल रिसीव की। पुलिस ने कमरे की तलाशी भी ली लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
राजस्थान में दर्दनाक हादसा! सफारी- कैंटर की भिड़त में 5 की हुई मौत
India News (इंडिया न्यूज़)Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के क्रम में…
India News (इंडिया न्यूज़)Delhi elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर देश की सियासत गरमा…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: मंदसौर जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र के बरोदा गांव…
India News (इंडिया न्यूज़)Greater Noida News: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान और बाबा…
सर्दियों में बाल पहले से ही रूखे और बेजान हो जाते हैं। मेहंदी की तासीर…