India News(इंडिया न्यूज)  Rajasthan news: राजस्थान विश्वविद्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब विश्वविद्यालय के एक पूर्व छात्र ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। विश्वविद्यालय के ड्रामा विभाग के पीछे हुई इस घटना से विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया।

क्या है पूरा मामला

ड्रामा विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि दो लड़के और एक लड़की दो अलग-अलग बाइक पर आए थे और उनके बीच काफी देर तक झगड़ा होता रहा। इस दौरान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र ऋतिक मल्होत्रा ​​ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आग लगने के बाद चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे विश्वविद्यालय कर्मचारियों ने आधे से ज्यादा जल चुके ऋतिक मल्होत्रा ​​के कपड़े हटाकर आग बुझाने का प्रयास किया। वहीं, स्थानीय छात्रों की मदद से उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ऋतिक को बर्न वार्ड में भर्ती कर उसका उपचार जारी है।

​​एक महिला के साथ यूनिवर्सिटी के ड्रामा डिपार्टमेंट

बताया जा रहा है कि घायल ऋतिक मल्होत्रा ​​वर्तमान में शिक्षा विभाग में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत है और हाल ही में उसका आरपीएससी द्वारा आयोजित प्रथम श्रेणी व्याख्याता के लिए चयन हुआ है। बताया जा रहा है कि छात्र ने प्रेम प्रसंग के चलते खुद को आग लगाई है। खुद को आग लगाने से पहले ऋतिक मल्होत्रा ​​एक महिला के साथ यूनिवर्सिटी के ड्रामा डिपार्टमेंट के पीछे गया था। वहां दोनों ने काफी देर तक बातचीत की और इसी दौरान उसने बोतल से पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। फिलहाल यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

UP के इन 5 जगहों में नहीं लगेगा कोई फोन कॉल, CM Yogi के इस फैसले से ‘खास समुदाय’ की हो गई खटिया खड़ी

यूपी में भेड़िया के बाद बाघ का आतंक! हमले में किसान को उतारा मौत के घाट