India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan to Prayagraj New Train: प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर रेलवे ने राजस्थान से जाने वाले यात्रियों के लिए खास इंतजाम किए हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे ने कई विशेष ट्रेनें चलाई हैं और कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे जोड़कर यात्री सुविधाओं को बढ़ाया है। इससे राजस्थान के तीर्थयात्रियों को प्रयागराज और बनारस पहुंचने में राहत मिलेगी।
जानिए कौनसी है ये ट्रेन
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी दी कि गाड़ी संख्या 09413/09414 साबरमती-बनारस-साबरमती स्पेशल में फरवरी माह के कुछ दिनों में थर्ड एसी और द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। साबरमती से यह ट्रेन 5, 9, 14 और 18 फरवरी को चलेगी, जबकि बनारस से 6, 10, 15 और 19 फरवरी को उपलब्ध होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09555/09556 भावनगर टर्मिनस-बनारस-भावनगर टर्मिनस स्पेशल में 22 जनवरी, 16 और 20 फरवरी को अतिरिक्त डिब्बे जोड़े गए हैं। यह ट्रेन बनारस से 23 जनवरी, 17 और 21 फरवरी को चलेगी।
मोदी सरकार से केजरीवाल की बड़ी मांग! ‘इनकम टैक्स छूट 7 से 10 लाख…’ जानिए डिटेल में
अन्य ट्रेनों में भी बढ़ाए गए कोच
अन्य ट्रेनों में भी कोच बढ़ाए गए हैं, जैसे गाड़ी संख्या 09421/09422 साबरमती-बनारस-साबरमती स्पेशल, 09537/09538 राजकोट-बनारस-राजकोट स्पेशल और 09591/09592 वेरावल-बनारस-वेरावल स्पेशल। इन ट्रेनों के कई ट्रिप्स में थर्ड एसी और द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई वृद्धि की गई है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन स्पेशल ट्रेनों को अहम स्टेशनों पर ठहराव भी दिया है। ये ट्रेनें सुरेंद्रनगर, आबूरोड, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, आगरा फोर्ट और प्रयागराज जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेंगी। महाकुंभ जाने वालों के लिए यह कदम बेहद सहायक साबित होगा।
पहले पत्नी का चोरी किया आधार कार्ड, फिर गर्लफ्रेंड को ले गया OYO; बाद में जो हुआ…