India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल गया है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार को पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी शेखावाटी समेत कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
दोपहर बाद तीन जिलों में बदला मौसम पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण मंगलवार को दोपहर बाद जोधपुर, जैसलमेर, चूरू जिलों में मौसम बदल गया। इन जिलों में कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। जैसलमेर में 2 एमएम बारिश दर्ज की गई, जबकि चूरू के सरदारशहर क्षेत्र में भी तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिली। जोधपुर व आसपास के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। पूर्वी जिलों में मौसम साफ रहा।
जंग के बीच इजराइल के हाथ लगी बड़ी कामयाबी…दया की भीख मांग रहा हिजबुल्लाह, आखिर कैसे पलट गई बाजी?
मौसम में आए इस बदलाव के कारण गंगानगर, जैसलमेर, जोधपुर व फलौदी में दिन के तापमान में एक डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी में आज बारिश के आसार। जयपुर और सीकर में दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 36.1 डिग्री, अजमेर में 35.8 डिग्री, अलवर में 36.4 डिग्री
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया, ‘प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर आज पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में देखने को मिल सकता है।’ उन्होंने आगे बताया, ‘आज और कल आंशिक बादल छाए रहने और छिटपुट स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। 10 अक्टूबर से अगले 3-4 दिन तक प्रदेश में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है।’
Aaj ka Mausam: दिल्ली एनसीआर में पिछले 3 दिनों से खिली तेज धूप की वजह…
Today Rashifal of 21 January 2025: जानें आज का राशिफल
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: नगर के मोहल्ला तंडोला निवासी हसीना के लिए प्रधानमंत्री…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसा चोर पकड़ाया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: माकपा दुबहा ब्रांच की बैठक सोमवार को मस्तकलीपूर में…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार से असम की यात्रा करने वाली एक महिला…