India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Weather: इस साल का मानसून अब प्रदेश से विदा होने को तैयार है। पिछले कुछ दिनों से आसमान धीरे-धीरे साफ होने लगा है। विभिन्न जिलों में हो रही बारिश अब थम गई है। हालांकि कई जिलों में अब भी दिनभर बादलों की आवाजाही बनी हुई है। जयपुर समेत पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में पिछले तीन-चार दिनों से आसमान में काले बादलों ने डेरा जमा रखा है। वैसे तो 17 सितंबर तक मानसून का मौसम चला जाता है, लेकिन इस बार मानसून का मौसम देरी से जा रहा है। अभी आने वाले कुछ दिनों तक और बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक एक दो दिन बाद मानसून जा सकता है। लेकिन पूरी तरह से जाने में समय लग सकता है।

पश्चिमी राजस्थान में मौसम रहा शुष्क

राजस्थान के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। इसी बीत सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान जैसलमेर में 38.9 डिग्री सेल्सियस रहा। डूंगरपुर तहसील में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 37.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

त्योहारों में बेटिकट यात्रियों पर रेलवे कसेगा लगाम, क्या आम और क्या खास, अब ऐसे चलेगा चेकिंग का चाबुक

सोमवार का मौसम अपडेट

सोमवार को विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के आसपास के इलाकों में कुछ जगह बारिश की संभावना जताई है। साथ ही पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में तेज बारिश का दौर फिर से शुरू हो सकता है। मानसून द्रोणिका अब बीकानेर से होकर गुजर रही है। इससे उत्तरी राजस्थान पर समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक फैला चक्रवाती घेरा कमजोर पड़ गया है।

Aaj Ka Rashifal: आज का दिन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा? अभी जानें