India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: राजस्थान के विभिन्न भागों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान में सबसे कम न्यूनतम तापमान गंगानगर में 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कुछ स्थानों पर खासकर पश्चिमी राजस्थान में शीतलहर की स्थिति रही, जबकि कुछ स्थानों पर घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के विभिन्न भागों में कड़ाके की सर्दी का येलो अलर्ट तथा कुछ स्थानों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ भागों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। कुछ स्थानों पर शीत दिवस, शीत लहर से लेकर बहुत शीत लहर की चेतावनी जारी की गई है। अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़ और करौली में शीत दिवस के साथ घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। घने कोहरे के साथ-साथ बेहद सर्द दिन का ऑरेंज अलर्ट
वहीं, झुंझुनूं जिले के विभिन्न हिस्सों में घने कोहरे के साथ-साथ बेहद सर्द दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कुछ स्थानों पर शीतलहर भी चल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण आगामी दिनों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया कि 4 जनवरी से एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के कारण पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों पर असर पड़ने की संभावना है।
UP Weather Update: कड़ाके की सर्दी से शुरू हुआ नया साल, शीत लहर और घने कोहरे का बढ़ता प्रकोप
इस पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान में भी मौसम बिगड़ेगा। इस पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 5 जनवरी को बीकानेर और जोधपुर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके प्रभाव से 4 जनवरी से पंजाब, हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, आईएमडी ने अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Today Rashifal of 04 January 2025: इस 1 राशि को मिलेगा उसका खोया प्यार तो…
Social Media Use for Children: अब 18 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल…
India Pakistan Ties: एक दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत के…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow School News: लखनऊ के सभी स्कूल कक्षा 1-8 तक ले लिए 11…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां …
India News (इंडिया न्यूज)Delhi crime: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में छात्र की हत्या…