India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून का कहर जारी है। रविवार तक के लिए स्कूल सभी बंद भी कर दिए गए है। यहां पर बाढ़ जैसे हालात हो चुके है। चारों ओर पानी ही पानी भरा हुआ है। यहां के हालात पूरी तरह से बिगड़ चुके है। दौसा, सीकर, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, कोटा, झालावाड़ और बारां जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। सवाईमाधोपुर के मित्रपुरा में 93.0 मिमी और चूरू के ओसियां में 39.0 मिमी बारिश दर्ज की गई। अजमेर में 0.4 मिमी, पिलानी में 25.1 मिमी, जोधपुर में 15.4 मिमी, धौलपुर में 14 मिमी, माउंट आबू में 26 मिमी बारिश दर्ज की गई।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार उत्तर प्रदेश पर बना अवदाब कमजोर पड़ गया है। इसके चलते अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की गतिविधियों में राहत मिलने की संभावना है। जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकांश हिस्सों में आने वाले 4 से 5 दिनों तक तेज बारिश की संभावना जताई है। शुष्क रहने और कुछ स्थानों पर ही हल्की बारिश होने की मौसम विभाग ने संभावना जताई है। आने वाले 5 दिनों के बाद मानसून मौसम खत्म हो सकता है।
14 सितंबर को ही क्यों मनाते हैं Hindi Diwas? विश्वभर में क्या है इस भाषा की रैंकिंग नहीं जानते होंगे
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार सामान्य से 61 फीसदी से अधिक बारिश हो चुकी है, राजस्थान में इस मानसून सीजन में हुई बारिश ने पिछले 49 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस बार अब तक राजस्थान में 664 एमएम से अधिक बारिश हो चुकी है जो सामान्य से 61 फीसदी अधिक है।
क्यों हर वक्त पैप्स पर भड़कती है Jaya Bachchan? हुआ खुलासा, खुल गई पोल!