India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Report: जनवरी का महीना खत्म होने के साथ ही राजस्थान में मौसम फिर करवट लेने वाला है। बता दें, फरवरी के पहले सप्ताह में प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के पांच संभागों जयपुर, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर और कोटा के अलग-अलग जिलों में 3 और 4 फरवरी को बारिश हो सकती है। इस दौरान रात में सर्दी बनी रहेगी, जबकि दिन में हल्की गर्मी महसूस की जा सकती है।

मौसम का बदलता मिजाज, उत्तराखंड में ठंड का असर हुआ कम, बारिश की आशंका जारी

दिन में गर्मी, रात में ठंड का अहसास

जानकारी के अनुसार, प्रदेश में दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिससे दोपहर में हल्की गर्मी महसूस हो रही है। हालांकि, रात के समय ठंड का असर अब भी बरकरार है। ऐसे में, मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसलमेर और बीकानेर को छोड़कर बाकी सभी जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। रिकॉर्ड के मुताबिक, डूंगरपुर में अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 30.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 30 डिग्री, जालोर में 30.2 डिग्री और भीलवाड़ा में 29.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं दूसरी तरफ, अजमेर, जयपुर, पिलानी, कोटा, नागौर और दौसा में भी दिन का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। दूसरी ओर, करौली में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे यह सबसे ठंडा जिला रहा।

बारिश का असर और आगे की संभावना

फिलहाल, मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आगामी दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के कई जिलों में बारिश हो सकती है। हालांकि, जोधपुर और उदयपुर संभाग के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना कम है। देखा जाए तो कुल मिलाकर, फरवरी की शुरुआत में मौसम ठंडा बना रहेगा, और लोगों को सर्दी से अभी राहत नहीं मिलेगी।

पन्ना नेशनल हाईवे 39 पर भीषण जाम, 6 घंटे की मशक्कत के बाद छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू