India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी ने दस्तक देना शुरू कर दिया है, और तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। कई जिलों में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा रहा है, जिससे रात के समय ठंड का अहसास बढ़ रहा है। फलौदी में अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि राज्य में सबसे गर्म रहा, जबकि न्यूनतम तापमान अंता (बारां) में 15.9 डिग्री दर्ज हुआ।
इन जिलों में अचानक लुढ़का तापमान
माउंट आबू में तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो राज्य का प्रमुख हिल स्टेशन है। वहीं, बाड़मेर में अधिकतम तापमान 38 डिग्री से भी अधिक रहा। अजमेर, जयपुर, अलवर, भीलवाड़ा, और कोटा जैसे शहरों में भी तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। विशेषज्ञों का मानना है कि नवंबर की शुरुआत से ठंड और कड़ाके की हो सकती है।
टूटेगा 20 सालों का रिकॉर्ड
बता दें कि, प्रदेश भर में धीरे-धीरे ठंड बढ़ रही है। राजस्थान में भी इस बार सर्दी 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। जी हां मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में इस साल कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है जो कि 20 सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।