India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के किसी भी जिले में बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में बारिश की कोई संभावना नहीं है। इसलिए प्रदेश को ग्रीन जोन में रखा गया है। राजस्थान में मौसम शुष्क बना हुआ है। बारिश की कमी के बीच तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है और एक बार फिर लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। लेकिन मौसम विभाग के नए अपडेट के मुताबिक विदाई से पहले प्रदेश में मानसून की तेज बारिश होगी, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
प्लेन में भूलकर भी न ले जाएं ये चीज, एक बूंद मचा देगी तबाही, ले डूबेगी सबकी जान!
राजस्थान में आज का मौसम मौसम विभाग ने प्रदेश के किसी भी जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है। राजस्थान को ग्रीन जोन में शामिल किया गया है। इस दौरान प्रदेश के किसी भी जिले में बारिश की संभावना नहीं है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ बना हुआ है, लेकिन कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर जैसे कुछ जिलों में बादल छाए रहेंगे। बारिश का दौर 6 दिन तक जारी रहेगा।
UP Weather: सावधान! यूपी के इन जिलों में बारिश बढ़ाएगी परेशानी, जान लें अपने शहर का हाल
मौसम विभाग के अनुसार विदाई से पहले राजस्थान में मानसून फिर सक्रिय होगा और तेज बारिश होगी। जानकारी के अनुसार 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक राजस्थान में मानसून सक्रिय रहेगा। इन 6 दिनों में लगातार बारिश होने से प्रदेश का मौसम सुहाना हो जाएगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। इस दौरान पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है। बताया जा रहा है कि मानसून की ट्रफ लाइन अब बीकानेर से होकर गुजर रही है। इसलिए उत्तर-पूर्वी राजस्थान चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।