India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Weather:  राजस्थान में लोगों को भारी बारिश के कहर से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अभी कुछ दिन और प्रदेश में मौसम सामान्य बना रहेगा। आईएमडी के अनुसार अगले तीन-चार दिन तक राजस्थान के किसी भी जिले में भारी बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत जरूर दी है।

मौसम विभाग के अनुसार

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान भरतपुर, जयपुर, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर और कोटा संभाग में बादलों की गर्जना के साथ कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। विभाग ने अनुमान जताया है कि शनिवार से पश्चिमी राजस्थान में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा।

लाजवाब है ये सब्जी! बस एक सीजन में बना देगी आपको करोड़पति, इन चीजों का रखें खास ध्यान

तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस किया गया दर्ज

गुरुवार को यह प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। यहां गुरुवार को तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अब तक प्रदेश में सामान्य से काफी ज्यादा बारिश हो चुकी है। बता दें कि इस बार प्रदेश में उम्मीद से ज्यादा बारिश हुई है। अब तक प्रदेश में सामान्य से काफी ज्यादा बारिश हो चुकी है। अत्यधिक बारिश के कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके कारण लोगों को मौसमी बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है। मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण लोग डेंगू और मलेरिया की चपेट में आ रहे हैं।

UP Weather: सावधान! लखनऊ समेत यूपी के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, जानें अपने शहर का हाल