India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। प्रदेश में सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई जिलों में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।
तेज हवाओं और बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 21 मार्च को राज्य के विभिन्न जिलों में तेज हवाओं और बारिश का अलर्ट जारी किया है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में मेघ गर्जन, बारिश और ओले गिरने की आशंका है, जिसके चलते इन जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 21 मार्च को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में भी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। इन क्षेत्रों में हवा की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है। इससे मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिलेगा और तापमान में गिरावट हो सकती है।
कैसा था कल का मौसम?
प्रदेश में बुधवार को मौसम शुष्क बना रहा, लेकिन तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बाड़मेर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दौसा में न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य के प्रमुख शहरों में तापमान में भी अंतर देखा गया। अधिकतम तापमान की बात करें तो अजमेर में 33.8 डिग्री, अलवर में 33.5 डिग्री, जयपुर में 33.2 डिग्री, सीकर में 32.7 डिग्री, कोटा में 33.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 36.7 डिग्री, जैसलमेर में 36.7 डिग्री, जोधपुर में 35.6 डिग्री, बीकानेर में 35.1 डिग्री, चूरू में 34.9 डिग्री और श्रीगंगानगर में 34.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान की बात करें तो अजमेर में 16.6 डिग्री, अलवर में 11.6 डिग्री, जयपुर में 17.4 डिग्री, सीकर में 11.5 डिग्री, कोटा में 17.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 14.2 डिग्री, बाड़मेर में 19.6 डिग्री, जैसलमेर में 19.8 डिग्री, जोधपुर में 17.6 डिग्री, बीकानेर में 18.6 डिग्री, चूरू में 14.7 डिग्री, श्रीगंगानगर में 18.4 डिग्री और माउंट आबू में 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर उन जिलों में जहां तेज आंधी और ओलावृष्टि का खतरा है। कृषि कार्यों में लगे किसानों को भी सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि फसलों को नुकसान से बचाया जा सके। मौसम विभाग की नजर लगातार स्थिति पर बनी हुई है और आगे भी अपडेट जारी किए जाएंगे।