India News Rajasthan (इंंडिया न्यूज़), Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून का कहर आज फिर से बरस सकता है। पूर्वी राजस्थान में आज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज पूर्वी राजस्थान के 10 जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

इन जिलों में बारिश की चेतावनी

बता दें कि, मौसम विभाग ने उदयपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, कोटा, झालवाड़, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा और बांसवाड़ा में भारी बारिश की चेतावनी दी है। अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक और जालोर में भी मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट दिया गया है।

आंध्र प्रदेश में रिएक्टर ब्लास्ट में मृतकों की संख्या में इजाफा, PM Modi ने किया मुआवजे का ऐलान

मौसम विभाग के मुताबिक

मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तर बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर और रोहतक से होकर गुजर रही है। दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग में 25 और 26 अगस्त को तेज बारिश की जयपुर मौसम केन्द्र ने संभावना जताई है।

दिल्ली के सीएम की तस्वीर के बिना अखबार में विज्ञापन क्यों दिया? Atishi ने अधिकारियों के खिलाफ की बड़ी कारवाई

बता दें कि, जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ इलाकों में 25 और 26 अगस्त को तेज बारिश हो सकती है। इस अवधि के बीच दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है।

10 में से 8 फिल्मे फ्लॉप, अक्षय की डूबती नैया को अब ये बड़ा डायरेक्टर लगाएगा पार