India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: दिसंबर का महीना जल्द ही खत्म होने वाला है, लेकिन ठंड है कि रुकने का नाम तक नहीं ले रही है। दिन ब दिन बढ़ती ठंड से आमजन ठिठुरने को मजबूर हो चुके हैं। इतना ही नहीं 25 दिसंबर की बात करें तो 25 दिसंबर साल का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया और दोपहर होते-होते सर्द हवाओं के साथ-साथ अब दो दिनों से आसमान में भी काले बादलों ने डेरा डाल रखा है।
बारिश ने बढ़ाई ठंड
गुरुवार की देर रात हुई बारिश के चलते लोगों की चिंताओं को दुगना कर दिया है, जिससे लोगों को शाम तक ठंड से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। अचानक मौसम में बदलाव व बारिश के कारण अब आमजन को मौसमी बीमारियों का भय सताने लगा है। इतना ही नहीं बारिश के चलते अब हाइवे से लेकर शहर व पहाड़ों पर भी शाम तक घना कोहरा देखने को मिल रहा है, जिससे लोगों ने अलसुबह टहलना तक छोड़ दिया है। वही लोग घरों के बाहर, बाजार व हाइवे पर अलाव जलाकर बैठे नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि आसमान में बादलों के डेरे के साथ बारिश ने दस्तक दे दी है। उसके बाद कभी भी मौसम में भारी परिवर्तन देखने को मिल सकता है।
अजमेर में लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी
अजमेर शहर से जिले भर में मावठ की बारिश से किसानों के चेहरे खिले उठे हैं, लेकिन लगातार बारिश के चलते शहर वासियों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शहर की सड़के सूनी पड़ी है और 9 बजे तक बाजार नहीं खुल पाए हैं। लोग ठंड की वजह से घरों में दुबके हुए बैठे हैं। और अलाव का सहारा ले रहे हैं। बारिश की वजह से दरगाह, बाजार, मदार गेट, रेलवे स्टेशन, सावित्री चौराहे सहित दर्जनों जगह पर सड़कों पर बारिश का पानी भरा हुई है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की रफ्तार थमी हुई है। चारों ओर कोहरे ही कोहरे दिखाई दे रहा है।
बारिश से ठंड में हुई बढ़ोतरी
आसपास के गांवों में बीती रात्रि से मौसम में हुए अचानक बदलाव के बाद बारिश होने से सर्दी में बढ़ोतरी हुई है, जिससे लोगों की दिनचर्या बदल गई। वहीं क्षेत्र के कई जगहों पर तेज बारिश हुई है। आसमान बादलों से घिरा हुआ है और रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
UP Weather: नए साल से पहले सर्दियों ने मारी बाजी! बारिश की बढ़ी संभावना, IMD का अलर्ट जारी
मावठ होने से किसानों के खिले चेहरे
श्रीमाधोपुर में कल दिनभर बादल छाने के बाद देर रात को हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। वहीं अल-सुबह भी हल्की बारिश होने का दौर जारी रहा। क्षेत्र में हुई मावठ से किसानों के चेहरो पर रबि की अच्छी फसल होने की उम्मीद जाग उठी है। इस मावठ से गेहूं, जौ, चना, सरसों की फसलों को फायदा होगा। किसानों की माने तो रबी की फसलों को इस समय सिंचाई पानी की आवश्यकता है और बादलवाही के साथ बने हुए मौसम के मद्देनजर मावठ इन फसलों के लिए अमृत के समान साबित होगी। वहीं, क्षेत्र में मावठ होने से तापमान में गिरावट आई है, जिससे सर्दी का असर बढ़ गया है।
द्रौपदी नहीं बल्कि ये 5 असल नाम थे इस कन्या की पहचान, पांडवो से भी छिपाकर रखा था उसने ये गहरा राज
बारिश से बदला तापमान
माउंट आबू में गुरुवार रात 10 बजे हुई बारिश से मौसम में बदलाव देखने को मिला है। 15 मिनट तक हुई बारिश से तापमान में 5 डिग्री की गिरावट से तापमान 3 डिग्री तक पहुंच गया है, लेकिन बादल हटते ही और तापमान फिर गिर सकता है, लेकिन माउंट आबू में आने वाले पर्यटक इस मौसम का आनंद ले रहे हैं।