India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। राज्य के कई हिस्सों में ठंड का दौर और तेज होने वाला है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि 21-22 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में हल्की बारिश और कहीं-कहीं ओले गिरने की संभावना है।

सर्द हवाओं के चलते गलन बढ़ने की संभावना

जयपुर के आमेर क्षेत्र में बुधवार देर रात बूंदाबांदी शुरू हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। आगामी दिनों में सर्द हवाओं के चलते गलन बढ़ने की संभावना है। विभाग ने अनुमान जताया है कि 23 जनवरी से जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभागों में घने कोहरे की स्थिति बन सकती है।

प्रदेश में कोहरा और बारिश का कहर

प्रदेश के आठ जिलों- हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा और भरतपुर में आज बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। इन क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे और तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा। बीते 24 घंटों में राज्य का मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। चित्तौड़गढ़ में सबसे अधिक 29.9 डिग्री सेल्सियस और संगरिया में सबसे कम 5.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

Bihar Weather: राज्य में बिगड़ा मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया यलो अलर्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट

घने कोहरे और शीतलहर से राहत की उम्मीद नहीं

विभाग के मुताबिक, 23 जनवरी को प्रदेश के उत्तर-पूर्वी इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले हफ्ते तक मौसम शुष्क रहेगा। जयपुर में 23 जनवरी को आंशिक बादल छाए रहेंगे और 24 से 28 जनवरी तक आसमान साफ रहने की उम्मीद है।

घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी से राहत नहीं

मौसम विज्ञान के अनुसार न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि के बाद 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज हो सकती है। ऐसे में प्रदेश में सर्दी का दौर थमने के बजाय और तेज हो सकता है। घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी से फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है।

सुकमा में पुलिस और सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, छापा मार नक्सलियों का डंप किया बरामद