India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम बदलने का सिलसिला लगातार जारी है। कभी बारिश तो कभी गर्मी लोगों को सता रही है। बीते दो दिनों पहले राजस्थान के तापमान में बढ़ोतरी हुई थी तो वहीं बीती रात हल्की बारिश भी हुई। ऐसे में मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में राजस्थान के  कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।  चलिए जानते हैं आज और आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल?  

कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग की ओर से जारी ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन में बताया गया है कि दक्षिणी केरल और उसके आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवा का क्षेत्र बना हुआ है। इतना ही नहीं दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी से दक्षिणी तमिलनाडु होते हुए लक्षद्वीप तक एक द्रोणिका बन रही है। मौसम विभाग के अनुसार कमजोर चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से 8 और 9 अक्टूबर को उत्तर-पश्चिम और उत्तरी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।

Haryana and Jammu Kashmir Result Live 2024: हरियाणा और जम्मू कश्मीर में 90 सीटों पर फैसला आज

अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा

राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं कुछ स्थानों पर, खासकर बीकानेर संभाग में मौसम विभाग ने हल्की बारिश की संभावना जताई है। राजस्थान में आज के मौसम की बात करें तो आज कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। 10 अक्टूबर को मौसम साफ रहेगा।

जम्मू-कश्मीर चुनाव के परिणाण आज, भाजपा अध्यक्ष ने जित के लिए किया हवन