India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Weather:  राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। हालात ऐसे हैं कि कई जिलों में बाढ़ का संकट गहरा गया है। चारों तरफ पानी ही पानी है। ऐसा लग रहा है जैसे कोई आफत आ गई हो। इस बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

कुछ जगहों पर भारी बारिश का अनुमान

वहीं कोटा, उदयपुर संभाग में कुछ जगहों पर भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। सोमवार को प्रदेश में भारी बारिश से लोगों को राहत मिली। सोमवार को राजस्थान के बारां जिले में सबसे ज्यादा तीन इंच बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना अवदाब तेज होकर गहरे अवदाब में तब्दील हो गया है और आने वाले 24 घंटे में इसके उत्तर पश्चिम दिशा में ओडिशा और छत्तीसगढ़ की तरफ बढ़ने की प्रबल संभावना है। इसका असर 11 और 12 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के जिलों में देखने को मिल सकता है। इन दोनों दिन अति भारी बारिश और भारी बारिश की संभावना है।

पति के बाद अब एक्ट्रेस भी हुई इस जानलेवा बीमारी का शिकार, पोस्ट शेयर कर बताया दुख

1 जून से अब तक 61 फीसदी से ज्यादा बारिश

राजस्थान में 1 जून से अब तक 61 फीसदी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। आईएमडी के अनुसार 10 सितंबर को कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, जयपुर संभाग में कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। वहीं बीकानेर और जोधपुर संभाग में कुछ जगहों पर बारिश का अनुमान है। आईएमडी के अनुसार आने वाले 4-5 दिनों में जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है और सीमावर्ती इलाकों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।

पति के बाद अब एक्ट्रेस भी हुई इस जानलेवा बीमारी का शिकार, पोस्ट शेयर कर बताया दुख

इन जिलों को लेकर भारी बारिश का येलो अलर्ट

आईएमडी ने 10 सितंबर को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजस्थान, सिरोही, टोंक, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, जालौर, जोधपुर, नागौर और पाली में मेघगर्जन, बिजली गिरने, भारी और बहुत भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

क्रिकेट से लेकर कमाई तक सबमें अव्वल हैं विराट कोहली, एक दिन की कमाई जान उड़ जाएंगे होश