Weather Update: राजस्थान में जल्द मानसून कहर से मिलेगी राहत, मौसम विभाग की अपडेट
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Weather Update: राजस्थान में मानसून का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन हो रही भारी बारिश के कारण लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अब बारिश थम जाएगी। यानी अगले 4 दिनों में लोगों को इस भारी बारिश से राहत मिल सकती है।
भारी बारिश से मिल सकती है राहत
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आने वाले दिनों में राजस्थान के लोगों को भारी बारिश से राहत मिल सकती है। यानी अगले 4 दिनों के बाद जयपुर में बारिश की रफ्तार धीमी हो सकती है। दिन का तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, दिन के तापमान में 1.3 डिग्री सेल्सियस और रात के तापमान में 0.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई।
जयपुर में अब तक 826.67MM बारिश हो चुकी है जल संसाधन विभाग के अनुसार जयपुर में अब तक 826.67MM बारिश हो चुकी है, जो अब तक के औसत 475.98 से 350.69MM ज्यादा है। कुल औसत बारिश 557.77MM है, जिसका कोटा 15 दिन पहले पूरा हो चुका है। कुछ स्थानों को छोड़कर अधिकांश स्थानों पर मौसम साफ रहेगा। धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।
1 सितंबर से राजस्थान में नया वेदर सिस्टम सक्रिय होगा। मानसून फिर सक्रिय होगा। जल संसाधन विभाग के अनुसार जयपुर में अब तक 826.67MM बारिश हो चुकी है, जो अब तक के औसत 475.98 से 350.69MM ज्यादा है। कुल औसत बारिश 557.77MM है, जिसका कोटा 15 दिन पहले पूरा हो चुका है। इस बार 52% ज्यादा बारिश हुई है। सितंबर के पहले सप्ताह में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इस बार 52% ज्यादा बारिश हुई है। 27 अगस्त तक सामान्य बारिश 357.6 मिमी होती है। इस बार 542.2 मिमी हुई है, जो 52% ज्यादा है।