India News RJ(इंडिया न्यूज),Rajsthan News: राजधानी जयपुर गौमय दीपक से जगमग होगी। इसके लिए दिवाली पर ग्रेटर नगर निगम 2.50 लाख गौमय दीये बांटेगा। साथ ही सजावट के अलावा इस बार सबसे साफ बाजार को पुरस्कृत भी किया जाएगा। नगर निगम क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों को भी सजाया जाएगा। ग्रेटर नगर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर ने इस संबंध में सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।
मेयर ने बैठक में कहा कि निगम क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत 26 अक्टूबर तक हो जानी चाहिए, अन्यथा संबंधित इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मेयर ने लोगों से अपील की कि वे घर से निकलने वाले बेकार सामान को निगम के आरआरआर सेंटर में जमा कराएं। इस सामान से एक गरीब परिवार खुशहाल दिवाली मना सकेगा। बैठक में कमिश्नर रुक्मणी रियाद व अन्य अधिकारी मौजूद थे। मेयर ने कहा कि शिकायतें आ रही हैं कि निगम में कुछ लोग ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। ऐसे कर्मियों को एसीआर की चिंता करनी चाहिए। अब अधिकारी का एसीआर उसके काम के हिसाब से भरा जाएगा। अगर वे शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने में सहयोग नहीं करेंगे, तो वे मुझसे कुछ कहने की स्थिति में नहीं रहेंगे।
महापौर ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए उन्होंने कहा कि दशहरा और दिवाली के मद्देनजर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। सभी जोन उपायुक्त फील्ड में जाकर सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए काम करें। ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय से सफाई अभियान की शुरुआत करते हुए सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने-अपने कार्यस्थल की सफाई करें, सभी लोग मिलकर जोन कार्यालयों की भी सफाई करें। हर वार्ड में फॉगिंग कराई जाए ताकि डेंगू जैसी मौसमी बीमारियां न फैलें। दिवाली तक मवेशियों को गौशाला में भेजें ताकि दुर्घटनाएं न हों।
महापौर ने आगे कहा कि जयपुर की सड़कों पर किसी को भी रहने के लिए नहीं छोड़ा जाएगा। उनके रहने की उचित व्यवस्था की जाएगी और उनके आधार कार्ड की भी जांच की जाएगी कि वे कहां के मूल निवासी हैं और भिक्षावृत्ति में आने का उनका उद्देश्य क्या है और यदि उनकी आपराधिक मानसिकता है तो उनकी काउंसलिंग करके उन्हें सुधारने का प्रयास किया जाएगा। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि जयपुर को भिक्षावृत्ति करने वाले लोगों से मुक्त किया जाए।
Sanchar Saathi App: Cyber Fraud पर लगेगा अब फुल स्टॉप भारतीय सरकार ने लांच किया…
Trending Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न वीडियो वायरल होता ही रहता है।…
India News (इंडिया न्यूज), UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर बड़ा…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के छठे दिन संगम तट…
टीम इंडिया में स्टार कल्चर पूरी तरह हावी था। सीनियर खिलाड़ी अपनी मनमानी कर रहे…
Bizarre News: अमेरिका के वर्जीनिया की रहने वाली क्लेयर विकॉफ अक्सर रात को पुरुष बनकर…