India News RJ (इंडिया न्यूज),Ravneet Singh Bittu: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री बिट्टू ने राहुल गांधी के हालिया बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। बिट्टू ने साफ कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं और राहुल गांधी को इससे कोई परेशानी उठाने की जरूरत नहीं है। बिट्टू ने कहा कि ‘राहुल गांधी को मुझसे आकर बात करनी चाहिए, क्योंकि मैं भी उनमें से एक हूं। राहुल गांधी को मुझसे ज्यादा कौन जानता है। यह कांग्रेस या बीजेपी का मामला नहीं, बल्कि सिखों का मामला है।’
Prayagraj : SP कार्यकर्ताओं ने गायों के साथ सड़कों पर उतरकर अनूठे अंदाज में किया प्रदर्शन
इस बार ‘युवा सिखों’ को लेकर बयान दिया
बिट्टू ने राहुल गांधी के सिखों से जुड़े बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘राहुल गांधी कह रहे हैं कि सिखों को पगड़ी या कड़ा पहनने से रोका जा रहा है। मैं उनसे कहता हूं कि अगर मुझे कोई सिख मिल जाए जो कहे कि उसे पगड़ी या कड़ा पहनने से रोका गया है तो मैं उस पर यकीन कर लूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि सीएसएफ के मौजूदा डीजी भी पंजाब से सिख हैं और वह खुद भी सिख हैं। बिट्टू ने जोर देकर कहा, ‘राहुल गांधी खुद गुरुद्वारे जाते हैं, पगड़ी पहनते हैं। उन्हें कौन रोकता है?
‘सिक्खों को उकसाने की कोशिश कर रहे’; राहुल
बिट्टू ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी जानबूझकर सिखों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी चाहते हैं कि सिख युवा फिर से हथियार उठाएं। उन्हें ऐसा संदेश मिल रहा है कि युवाओं को भड़काया जाना चाहिए।’ 1984 के सिख दंगों का जिक्र करते हुए बिट्टू ने कहा, ‘राहुल गांधी की पार्टी कांग्रेस के शासन में हजारों सिख मारे गए। इंदिरा गांधी ने दरबार साहिब पर हमला किया और राजीव गांधी के शासन में सिखों का नरसंहार हुआ। अब राहुल गांधी, जो कांग्रेस की तीसरी पीढ़ी हैं, वही कर रहे हैं।’