इंडिया न्यूज,जोधपुर, (Recruitment for 153 different posts in IIT Jodhpur) : आईआईटी जोधपुर में नॉन टीचिंग के पदों पर नौकरी करने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है । भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जोधपुर ने विभिन्न विभागों में नॉन-टीचिंग स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। संस्थान द्वारा 19 सितंबर को जारी भर्ती के मुताबिक,जूनियर असिस्टेंट,जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट सहित 153 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन सभी पदों पर नियमित आधार पर भर्ती होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 17 अक्तूबर है ।
आवेदन के लिए खास तारीखें
आवेदन की शुरूआती तारीख : 19 सितंबर 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 17 अक्टूबर 2022
पदों के लिए योग्यता
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट पदों के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय के साथ बीई/बीटेक या बीएससी डिग्री पास होना चाहिए। हालांकि, सम्बन्धित ट्रेड में 3 वर्षीय डिप्लोमा किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के लिए आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
पदों के लिए आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को 1000/500 रुपये (पदों के अनुसार अलग-अलग) का भुगतान आॅनलाइन माध्यम से करना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग, भूतपूर्व कर्मचारी, आर्थिक रूप से कमजोर और सभी महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं भरना है।
पदों के लिए कैसे करें आवेदन
आइआइटी जोधपुर में नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार संस्थान की आॅफिशियल वेबसाइट पर भर्ती सेक्शन में उपलब्ध कराए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से आॅनलाइन आवेदन पेज पर जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें : दीपावली की रात करें ये उपाय, दूर होगी धन की कमी