इंडिया न्यूज,जयपुर, (Recruitment for the posts of Scientist in the Indian Meteorological Department): साइंटिस्ट बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है ।
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) भारतीय मौसम विभाग में साइंटिफिक असिस्टेंट के 990 पदों पर भर्ती करने जा रही है । जिसके लिए 18 से 30 साल तक की उम्र के ग्रेजुएट कैंडिडेट्स एसएससी की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर 18 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जारी अधिसूचना अवश्य देखें ।
पदों पर आवेदन करने की योग्यता
भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से विज्ञान विषयों (फिजिक्स विषय के साथ) या कंप्यूटर साइंस या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर अप्लीकेशन में ग्रेजुएट हो। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
पदों के लिए आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 18 अक्टूबर 2022 को कैंडिडेट की अधिकतम उम्र 18 से 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार दिया गया है।
पदों पर नियुक्ति के लिए सिलेक्शन प्रोसेस
990 पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन (सीबीई) और डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन किया जाएगा। यह परीक्षा 2 घंटे की होगी। इसके दो पार्ट होंगे। पार्ट 1 में जनरल इंटेलीजेंस और रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रीहेंशन और जनरल अवेयरनेस से 25-25 सवाल आएंगे। पार्ट 2 में सम्बन्धित विषय से 100 सवाल होंगे। हर सवाल के लिए 1 अंक तय है। परीक्षा में 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।
पदों के लिए इतने शुल्क का करें भुगतान
साइंटिफिक असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सबसे पहले आफिशियल वेबसाइट एसएससी.एनआईसी पर जाना होगा।
वेबसाइट की होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज के लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब अगले पेज पर साइंटिस्ट असिस्टेंट के आप्शन पर जाना होगा।
अब अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
इसमें आवेदन पूरा होने का बाद प्रिंट जरूर ले लें।
Also Read: Karwa Chauth 2022: आज रखा जा रहा करवा चौथ व्रत, जानें पूजा-विधि और मुहूर्त