Recruitment Of Teachers in Rajasthan राजस्थान में 32 हजार टीचर्स की भर्ती के लिए अभ्यर्थी 9 फरवरी तक कर सकेंगे आनलाइन आवेदन

इंडिया न्यूज,जयपुर
Recruitment Of Teachers in Rajasthan राजस्थान में सरकारी स्कूलों में लेवल-1 और लेवल-2 के रिक्त पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग ने 32 हजार पदों की भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है। जिसके तहत प्राथमिक और उच्च प्राथमिक के साथ ही विशेष शिक्षा के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन 10 जनवरी से शुरू हो गए हैं और 9 फरवरी तक भरे जाएंगे।

इसके लिए अभ्यर्थी एसएसओ आईडी के माध्यम से शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर आॅनलाइन आवेदन कर सकेंगे। भर्ती प्रक्रिया के दौरान एक से अधिक पद की योग्यता या पात्रता होने पर अभ्यर्थी को अलग-अलग आवेदन करना होगा। वहीं आफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आनलाइन आवेदन के दौरान गैर अनुसूचित क्षेत्र के विज्ञप्ति पदों के लिए अनुसूचित क्षेत्र सहित पूरे राजस्थान और राजस्थान के बाहर के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे। अनुसूचित क्षेत्र के विज्ञप्ति पदों के लिए केवलन् राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्र के मूल अभ्यर्थी ही आवेदन कर पाएंगे।

(Recruitment Of Teachers in Rajasthan)

पदों की संख्या: 31 हजार सामान्य शिक्षा +1000 विशेष शिक्षा
गैर अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल-1 सामान्य शिक्षा – 11500
गैर अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल-1 विशेष शिक्षा – 440
अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल-1 सामान्य शिक्षा – 3500
अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल-1 विशेष शिक्षा – 60
गैर अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल-2 सामान्य शिक्षा – 13420
गैर अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल-2 विशेष शिक्षा – 455
अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल-2 सामान्य शिक्षा – 2580
अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल-2 विशेष शिक्षा – 55
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 31 हजार पदों पर भर्ती किए जाने की घोषणा की थी,लेकिन प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से कुल 32 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें विशेष शिक्षा के एक हजार पद भी शामिल हैं।

यह रहेगा आवेदन शुल्क (Recruitment Of Teachers in Rajasthan)

सामान्य वर्ग, क्रीमीलेयर वर्ग के अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग व राज्य के बाहर के सभी अभ्यर्थी- 100 रुपए

राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी- 70 रुपए

समस्त विशेष योग्यजन और राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति सहरिया वर्ग- 60 रुपए

रीट पात्रता के नियम (Recruitment Of Teachers in Rajasthan)

रीट भर्ती परीक्षा के अंकों का प्रतिशत रहेगा भर्ती के लिए आवेदन का आधार
सामान्य / अनारक्षित – 60 अंक (टीएसपी और नॉन टीएसपी)
अनुसूचित जनजाति (एसटी) – 55 (नॉन टीएसपी), 36 (टीएसपी)
अनुसूचित जाति (एससी)ओबीसी, एमबीसी और आर्थिक कमजोर वर्ग – 55 अंक (नॉन टीएसपी और टीएसपी)
समस्त श्रेणी की विधवा और परित्यक्ता महिलाएं व भूतपूर्व सैनिक – 50 अंक (टीएसपी और नॉन टीएसपी)
दिव्यांग – 40 अंक (टीएसपी और नॉन टीएसपी)
सहरिया जनजाति – 36 अंक (टीएसपी और नॉन टीएसपी)

यह रहेगा चयन का आधार (Recruitment Of Teachers in Rajasthan)

बीकानेर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पात्र परीक्षार्थियों के एकेडमिक इंडेक्स से 10 फीसदी मार्क्स जोड़ेगा। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी। इसके आधार पर ही सरकार नियुक्तियां देगी। फाइनल मेरिट में 90:10 का फॉमूर्ला लगाया जाएगा। यानी 90 फीसदी मार्क्स राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) से लिए जाएंगे जबकि10 फीसदी एकेडमिक डिग्री से लिए जाएंगे।

लेवल 1. रीट के नंबरों के हिसाब से सीधी मेरिट बनेगी। यानी 150 अंकों में से जितने अंक आए है। अन्य कोई नंबर नहीं जुड़ेंगे।

लेवल 2. रीट के 150 नंबर का 90 फीसदी वेटेज और 10 फीसदी स्नातक के अंक मिलाकर मेरिट बनेगी।

कब तक मिलेगी नियुक्ति (Recruitment Of Teachers in Rajasthan)

टीचर्स के 32 हजार पदों पर नए सत्र में ही नियुक्ति मिलेगी। उम्मीद की जा रही है कि मार्च और अप्रैल तक नए टीचर्स स्कूल तक पहुंच जाएंगे। 9 फरवरी तक आवेदन ही मांगे गए हैं। ऐसे में अगले एक महीने में ही ये काम हो जाए तो स्टूडेंट्स को लाभ मिलेगा।

आनलाइन आवेदन के लिए करें क्लिक (Recruitment Of Teachers in Rajasthan)

रीट का रिजल्ट सिर्फ 36 दिन के अंदर जारी कर दिया गया था। इस बार रीट के लिए 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें से 11 लाख चार हजार 216 को पात्र घोषित किया गया है। इनमें लेवल-1 के लिए 3 लाख तीन हजार 604 व लेवल-2 के लिए 7 लाख 73 हजार 612 को पात्र घोषित किया गया है। इनमें से मेरिट के आधार पर 32 हजार शिक्षकों को नियुक्ति दी जाएगी।

(Recruitment Of Teachers in Rajasthan)

Read Also: Explosion in Afghanistan स्कूल के पास हुए धमाके में 9 मासूमों की मौत, कई घायल

Connect Us : Twitter Facebook

Mukta

Sub-Editor at India News, 7 years work experience in punjab kesari as a sub editor, I love my work and like to work honestly

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

32 minutes ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

5 hours ago