India News (इंडिया न्यूज़), Red Diary Controversy,सीकर:राजस्थान के मंत्री महेश जोशी ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा, “पीएम मोदी का भाषण सुनकर राजस्थान की जनता को आश्चर्य नहीं हुआ…ऐसे पीएम को क्या कहा जाए जो अपने वादों को भूल जाए…अगर उन्होंने राजस्थान में कुछ काम किया होता तो लाल डायरी पर बोलने की बजाय अपने काम पर बात करते।”

पीएम के लाल डायरी वाले बयान पर तंज कसते हुए राज्स्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री को लाल डायरी, जो डायरी कपोल कल्पित है उसपर बात करने की बजाय लाल टमाटर, महंगाई से हुए लोगों के लाल चेहरों पर बात करनी चाहिए…आने वाले वक्त में जनता भाजपा को लाल झंडी दिखाएगी। बता दें राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में “लाल डायरी” को लेकर पहले से काफी चर्चा हो रही थी। अब पीएम मोदी ने भी इसका जिक्र कर दिया है।

बता दें पीएम मोदी ने आज राजस्थान में अपने दौरे के दौरान  दावा किया कि डायरी के रहस्य आगामी विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ कांग्रेस को बर्बाद कर देंगे। राजस्थान के सीकर में एक रैली को संबोधित करते हुए, प्रधान मंत्री ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के “मोहब्बत की दुकान” नारे का मजाक उड़ाया और कहा, “‘लूट की दुकान, झूठ की दुकान’ का नया नतीजा है लाल डायरी। कहा जा रहा है कि इसमें कांग्रेस के भ्रष्टाचार के राज हैं। यह लाल डायरी चुनाव में कांग्रेस को बर्बाद कर देगी।

Also Read: