India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: रील के चक्कर में कभी कोई जान गंवा रहा है तो कोई रील के लिए नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। आपको बता दें कि कभी-कभी रील बनाने के चक्कर में युवा अपराधिक गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं। राजस्थान के कोटा में रील बनाने के लिए कुछ लड़कों ने 1 कोचिंग स्टूडेंट पर चाकू से हमला कर दिया। लड़कों ने हमले का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया। इसके बाद छात्र के घर वालो ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। उधर जब छात्र पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और 3 लड़कों को हिरासत में लिया है।
3 किलोमीटर दूर कोचिंग में पढ़ने गया हुआ था
जानकारी के अनुसार , कोचिंग छात्र पर चाकूबाजी की घटना डीसीएम श्रीराम रेंस फैक्ट्री एरिया में हुई है। डीसीएम के इंदिरा गांधी नगर में रहता है। 3 किलोमीटर दूर कोचिंग में पढ़ने गया हुआ था। जब वह वापस लौट रहा था तो बदमाशों ने उसकी साइकिल को रुकवाया और उसके ऊपर चाकू से हमला किया बदमाशों ने वारदात का वीडियो भी बनाया।
वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड
आपको बता दें कि इस दौरान पीड़ित छात्र उन लड़कों से छोड़ देने की मिन्नत करता रहा। पर उन सबने नहीं छोड़ा। चाकू के हमले में कोचिंग छात्र को कई जगह चोट भी आई और करीब आधा दर्जन टांके लगाए हैं। बाद में कोचिंग छात्र पर चाकू से हमले का वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया।