India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), REET Mains : राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 का आयोजन जनवरी के दूसरे हफ्ते से किया जाएगा। राजस्थान में REET के परीक्षा पर इस बार कई बदलाव भी देखने को मिलेंगे। इसी बीच शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल का कहना है कि, अब इस परीक्षा में छात्रों को 5 विकल्प दिए जाएंगे।
इस प्रणाली को इस परीक्षा में शामिल किया गया है, जिसमें 5 विकल्प में से एक को भरना जरूरी होगा। ऐसा नहीं करने पर छात्रों की माइनस मार्किंग का भी प्रावधान रखा गया है। REET की परीक्षा को लेकर सुरक्षित इंतजाम किए गए है।
उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस बार होने वाली परीक्षा में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। रीट परीक्षा में आरपीएससी और कर्मचारी चयन बोर्ड के साथ-साथ नीट के नवाचारों को भी शामिल किया जाएगा।
Chitrakoot: सड़क पर खड़ी ट्रक से टकराई मोटरसाइकिल, तीन लोगों की दर्दनाक मौत
कृष्ण कुणाल ने बताया कि लेवल 1 और लेवल 2 पात्रता परीक्षा का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार रीट परीक्षा की फीस नहीं बढ़ाई जाएगी। परीक्षा पारदर्शिता के साथ आयोजित की जाएगी। लेवल वन और लेवल 2 पात्रता परीक्षा का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा किया जाएगा।