इंडिया न्यूज, भरतपुर : 

reet paper leak case : रीट पेपर लीक मामले में आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग पर आरोप लगाए गए है। उन्होंने इस मामले पर कहा कि कुछ शिक्षकों के कारण मुझे शर्मसार होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुझ पर जो आरोप लगे है, वह अगर साबित होता तो मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा।

आरोप अगर साबित होता है तो मैं मंत्री पद से दे दूंगा इस्तीफा

आयुर्वेद राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने बुधवार को एसबीके स्कूल के एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। यहां उन्होंने पायलट प्रोजेक्ट रक्ताल्पता नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रीट मामले में आरोप सिद्ध होते हैं तो वह इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि किसी के बारे में कुछ भी कह देना आसान बात होता है। लेकिन आरोप सिद्ध करना उतना ही मुश्किल है जितना कहना आसान होता है। उन्होंने कहा कि मैं राजनीति में सिर्फ इसलिए आया, क्योंकि मैं शिक्षक रहा हूं। एक शिक्षक संवेदनशील होता है, हालांकि कुछ शिक्षकों की वजह से हमें कई बार शर्मसार भी होना पड़ता है।

मंत्री का एबीवीपी कार्यकतार्ओं ने किया विरोध

मंत्री गर्ग के भरतपुर आने पर एबीवीपी कार्यकतार्ओं ने विरोध-प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने रीट मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हुए कार्यकर्ता मंत्री के काफिले में शामिल पुलिस गाड़ियों के सामने लेट गए। मथुरा गेट थाना पुलिस ने तीन कार्यकतार्ओं को हिरासत में ले लिया। reet paper leak case

मंत्री के घर के आसपास लगाए पोस्टर

रीट पेपर लीक मामले में विपक्ष लगातार मंत्री डॉ. गर्ग पर आरोप लगा रहा है। कुछ दिनों पहले भी भाजपा युवा मोर्चा ने भरतपुर में मंत्री गर्ग के घर के आस-पास और उनके होर्डिंग्स के नीचे रीट मामले से जुड़े पोस्टर लगाए थे। भाजपा युवा मोर्चा ने इस तरह के पोस्टर लगाने की जिम्मेदारी ली थी।

Also Read : UP Politics: शिवपाल से मिलने उनके घर पहुंचे ओवैसी व राजभर, यूपी चुनाव के लिए छोटे दलों के गठबंधन की उम्मीद

Connect With Us:- Twitter Facebook