REET Paper Leak
इंडिया न्यूज, जयपुर:
REET Paper Leak : रीट पेपर लीक मामले पर राजस्थान के सीएम ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हर गलती कीमत मांगती है। इसलिए जिसने भी इस मामले में गलती की है उसे कीमत चुकानी पड़ेगी। सीएम गहलोत ने शहीदी दिवस पर सचिवालय में बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मीडिया से बात करते हुए यह बयान दिया।
बता दें कि इस मामले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष को पहले ही बर्खास्त कर दिया गया। इसके साथ ही बोर्ड के सचिव को भी निलंबित कर दिया गया। वहीं इस बयान के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मामले में कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं। (REET Paper Leak Update)
परीक्षा रद्द करने से नहीं होगा कुछ हासिल
सीएम ने कहा कि परीक्षा रद्द करना इसका हल नहीं है। होने को तो इसका फैसला करने में भी 2 मिनट लगते है। लेकिन इससे कुछ हासिल नहीं होने वाला। ऐसा करने से बाकी परिक्षाओं पर भी प्रभाव पड़ेगा। और बाकी भर्तियां भी रुक जाएंगी। इस रीट परीक्षा में 25 लाख बच्चों का भविष्य दांव पर लगा है। इसलिए परीक्षा रद्द करके उनके भविष्य से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता। (CM Ashok Gehlot)
नेता प्रतिपक्ष भी बता चुके एसओजी की जांच को सही (CM Ashok Gehlot Statement)
सीएम गहलोत ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी एसओजी की जांच को सही कह चुके हैं। हालांकि कुछ भाजपा नेता इस मामले पर राजनीति करने में जुटे हैं। हमें इस मामले में थोड़ा इंतजार करना चाहिए। अगर आगे जांच में किसी का नाम सामने आता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
REET Paper Leak Update
Also Read : EPFO से जुड़ी Air India एयरलाइन, कंपनी के 7453 कर्मचारियों को मिलेंगे ये फायदें
Connect With Us : Twitter Facebook