India News (इंडिया न्यूज़),Republic 2025: पूरा देश 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है। । राजस्थान में भी 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ऐतिहासिक इमारतों से लेकर हर जिले में लोग तिरंगे के रंग में रंगे नजर आए। 10 साल बाद इस बार उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में राजकीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया।

राजकीय गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर सीएम की तारीफ

रिफाइनरी परियोजना का 83 फीसदी काम पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए चरणबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है। वहीं बेटियों को लेकर भी खास कदम उठाया गया। इस मौके पर लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है। जो बेटियों के प्रति सोच को विकसित करेगा। इतना ही नहीं आगे राज्यपाल ने कहा कि, सकड़ों का भी निर्माण हो रहा है। ताकी लोगों को यातायात में परेशानी ना हो सकें।

राज्यपाल ने किया सम्मानित

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) सचिन मित्तल और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंटेलिजेंस, वर्तमान में राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक एस. सेंगाथिर को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया। साथ ही सलूंबर जिला कलेक्टर जसमीत संधू, डॉ. मंजू विजय और राजेंद्र सिंह को योग्यता प्रमाण पत्र सौंपे।

अलवर का ये कारोबारी निकला धनकुबेर, IT की रेड में मिली ऐसी- ऐसी चीजें; सभी हुए दंग