India News (इंडिया न्यूज),Retired IAS Assault Video Viral: जयपुर में लो-फ्लोर बस में एक रिटायर्ड IAS अधिकारी और बस कंडक्टर के बीच हुए विवाद का वीडियो सामने आया है, जिसमें कंडक्टर बुजुर्ग अधिकारी को थप्पड़ों और लात-घूंसों से पीटता नजर आ रहा है। यह घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है, जब रिटायर्ड अधिकारी आरएन मीना जयपुर से नायला की यात्रा कर रहे थे।
गुजरात कैडर के रिटायर्ड IAS आरएन मीना ने जयपुर से नायला जाने के लिए टिकट लिया था और उन्हें कानोता स्टॉप पर उतरना था। लेकिन बस उस स्टॉप पर नहीं रुकी और नायला पहुंच गई। जब मीना ने इस पर आपत्ति जताई और कानोता के बजाय नायला में उतरने की बात की, तो कंडक्टर ने उनसे अतिरिक्त 10 रुपये किराए की मांग की। मीना ने किराया देने से इनकार किया, जिससे बहस शुरू हो गई।
किराए के इस विवाद ने जल्दी ही उग्र रूप ले लिया। बस कंडक्टर घनश्याम शर्मा ने रिटायर्ड अधिकारी मीना के साथ मारपीट शुरू कर दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि कंडक्टर ने अधिकारी को थप्पड़ मारे और लात-घूंसों से पीटा। वहीं, मीना ने भी अपने बचाव में कंडक्टर को थप्पड़ मारे। बस में मौजूद यात्रियों ने किसी तरह बीच-बचाव किया और मामले को शांत करवाया।
इस मारपीट का वीडियो एक सहयात्री ने बना लिया और इसे पुलिस को सौंप दिया। वीडियो के आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज की और आरोपी कंडक्टर को हिरासत में लेने की प्रक्रिया शुरू की। जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने भी वीडियो का संज्ञान लेते हुए कंडक्टर घनश्याम शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कानोता थाने के एसएचओ उदय यादव ने पुष्टि की कि मामले की जांच जारी है। पुलिस ने रिटायर्ड अधिकारी के बयान दर्ज कर कंडक्टर और अन्य लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। यह घटना न केवल वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है, बल्कि सार्वजनिक परिवहन में यात्रियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार की आवश्यकता पर भी ध्यान आकर्षित करती है।
बांग्लादेश में कहां से आई इतनी हिम्मत! भारत की जमीन पर जताया हक, साथ ही साथ दे डाली ये नसीहत
Raj Kapoor Wedding: बॉलीवुड के महान अभिनेता अशोक कुमार, जिन्हें दादामुनी के नाम से भी…
India News(इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 को इस बार भव्य और दिव्य के साथ-साथ नव्य…
Permanent Solution of Piles: बबासीर की बीमारी से मिलेगा परमानेंट छुटकारा ये 1 घरेलू उपाय…
India News (इंडिया न्यूज), Chirag Paswan LPJ to Contest Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव…
India News (इंडिया न्यूज), Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र की अपोलो…
Bangladesh Conflict: बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस सरकार के दिन अब कुछ दिनों के ही मेहमान…