India News Rajasthan(इंडिया न्यूज), River Accident: जिले के देई भजनेरी नदी उफान पर चल रही है। इस कारण लगातार हादसे बढ़ते जा रहे हैं। नदी के सैलाब को पार करते समय फिर एक स्कूटी सवार युवक पानी में बह गया। ग्रामीणों ने युवक को तो बचा लिया, लेकिन स्कूटी नदी में बह गई।

वहीं, सादेडा गांव की मेज नदी में बहे पशुपालक का शव तीन दिन बाद बरामद हुआ। शव को सिविल डिफेंस की टीम ने मेज नदी में गुढ़ा सदा वर्तिया गांव के पास से सात किलोमीटर दूर निकाला और देई पुलिस को सौंपा।

जान जोखिम में डालकर करते है पुलिया पार

नदियों के उफान के चलते 6 दिन में ये तीसरी घटना है। पूर्व में भी दो बार बाइक सवार दंपती सहित नदी पार करते समय बह गए थे। जिन्हें भी ग्रामीणों की सतर्कता से बाहर निकाल लिया गया था। इसके बावजूद लोग यहां पर जान जोखिम में डालकर पुलिया पार कर रहे हैं।

Firozabad: UP के फिरोजाबाद में 1 परिवार के 4 बच्चे फूड पॉइजनिंग से हुए बीमार ,1 बच्चे की हुई मौत

दूसरी ओर नदी उफान पर होने और लगातार हादसे होने के बावजूद भी सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं हैं। लगातार मौसम विभाग ने बूंदी में बारिश की चेतावनी दी हुई है, जिसके चलते जिले में बारिश का दौर जारी है। जिले में बारिश के चलते लगभग सभी नदी नाले उफान पर चल रहे हैं।

पशुपालक का शव तीन दिन बाद मिला

देई थाना क्षेत्र के सादेडा में मेज नदी में बहे पशुपालक का शव तीन दिन बाद मिला। शव को सिविल डिफेंस की टीम ने मेज नदी में गुढासदावर्तिया के पास से निकाला गया। शव का देई सीएचसी मे पोस्टमार्टम किया गया। सादेडा निवासी वृद्ध पशुपालक श्याम लाल सेन बुधवार को अपने पशुओं को चराने निकला था। इस पर मेज नदी में डूबने की आशंका पर तलाशी शुरू की गई। जो सिविल डिफेंस टीम को 7 किलोमीटर दूर मिला।

Shaheen Shah Afridi के घर आया नन्हा मेहमान, Shahid Afridi बन गए सबसे कम उम्र के दादा; जानें कैसे