India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Road Accident:  राजस्थान के जयपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां एक बाइक सवार को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। बाइक पर एक महिला और एक बच्चा भी सवार था। टक्कर के बाद पिकअप चालक बाइक को करीब 20 फीट तक घसीटता हुआ ले गया। इस घटना का खौफनाक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि, ये हादसा शनिवार को जयपुर के शिवदासपुरा रिंग रोड पर हुई। यहां पर पिकअप गाड़ी ने जोरदार तरिके से टक्कर मार दी। वहीं, एक बाइक सवार अपनी पत्नी और बच्चे के साथ सड़क पर जा रहा था। बाइक सवार पिकअप की चपेट में आ गया। टक्कर के बाद बाइक उछलकर 20 फीट तक घसीटती चली गई। इसके बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। यह हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया है।

Ajmer News: बदमाशों के हौसले बुलंद! दिनदहाड़े महिला के साथ बदतमीजी, फिर किया…

शिवदासपुरा थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया…

शिवदासपुरा थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि रिंग रोड पर कानोता टोल प्लाजा के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ। यहां बाइक पर सवार हंसराज सैनी, पत्नी संतोष सैनी और बेटा बुरी तरह घायल हो गए। जिसके बाद तुरंत तीनों को अस्पातल में भर्ती कराया गया। फिलहाल इलाज जारी है। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि, हालत अभी भी गंभीर,

टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक हवा में उछलकर डिवाइडर से टकराकर चकनाचूर हो गई, जबकि दंपती और बच्चा सड़क किनारे गिर गए। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन को कानोता टोल नाके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, वीडियो में साफ दिख रहा है कैसे पिकअप बाइक में टक्कर मार देती है। फिलहाल पुलिस की ओर से जांच जारी है।

Masjid Vivad: संजौली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण का विरोध प्रदेशभर में शुरू , अतिरिक्त पुलिस बल तैनात