इंडिया न्यूज, पिलानी:
झुंझुनूं के पिलानी में हुई सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो होने का दुखद समाचार है। जानकारी के अनुसार देर रात लगभग 11.30 पर हुए सड़क हादसे में पति-पत्नी और 8 साल के बेटे की मौत हुई है। बता दें कि दंपति और उनका बेटा बाइक पर सवार होकर लोहारू से गांव गोकूल का बास जा रहे थे कि इसी दौरान तेज रफ्तार कैंपर ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में दंपति ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं वहीं अस्पताल में बेटे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में गोकुल का बास निवासी मुकेश कुमार (38), पत्नी सुमन (36) और 8 वर्ष का बेटा शिकार हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने घटना के बाद जांच शुरू कर दी है।
Connect With Us:- Twitter Facebook