India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़) राजस्थान के सीकर में लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही है। यहां बदमाश बाइक से आकर महिलाओं के गले के जेवरात हाथ के पर्स जैसे कई कीमती समान लूट कर फरार हो जाते हैं। वहीं शहर में ऐसे कई घटनाएं हो चुकी हैं। इससे परिजन खौप में हैं। हालांकि पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
उद्योग नगर इलाके में वारदात
दरअसल, सीकर शहर के उद्योग नगर इलाके में महिला के पर्स छीनने का मामला सामने आया है। इस वारदात को अंजाम पैदल आए 2 बदमाशों ने दिया। हालांकि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
2 लड़के पैदल आकर महिला का पर्स छीना
वहीं सीकर के उद्योग नगर थाना के रहने वाली संतोष ने रिपोर्ट पुलिस को दी और बताया कि शाम को ऑर्बिट मॉल के पास दो लड़के पैदल आकर महिला का पर्स छीनकर भाग गए। वहीं महिला ने बताया कि पर्स में डॉक्यूमेंट्स,सोने की बालियां मोबाइल फोन और दो हाजार रुपए रखे थे। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
Rajasthan Road Accident: राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा! ट्रक और बस की भिड़त में 12 यात्री घायल
SanwaliyaSeth: ‘सेठजी’ के खजाने में फिर बरसे करोड़ों रुपए,जानिए इस साल कितना मिला चढ़ावा