अभिषेक जोशी, उदयपुर : नगर निगम उदयपुर और बर्नार्ड लीयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में इकली साउथ एशिया, इकोरस इंडिया और जतन संस्थान के तकनीकी सहयोग से गुलाब बाग में आयोजित हुए अर्बन 95 किड्स फेस्टिवल में गांधी जी का अपमान कर दिया गया। गांधी प्रतिमा वाले गार्डन में व्यवस्थाओं के तहत टेंट लगाया गया था। वहां काम करने वाले लोगों ने टेंट को सहारा देकर खड़ा करने के लिए गांधी जी के पैरों से रस्सी बांध दी।
बाद में लोगों ने विरोध किया तो गलती सुधारते हुए रस्सी को थोड़ा नीचे की ओर बांधा। आपको बता दें कि शनिवार और रविवार को अर्बन 95 परियोजना के अंतर्गत दो दिवसीय किड्स फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। जिसमें 2000 से अधिक स्कूली बच्चों ने लाभ लिया। अर्बन 95 किड्स फेस्टिवल में बच्चों को आकर्षित करने के लिए रंग बिरंगे टेंट भी लगाए गए थे लेकिन वहां काम करने वाले लोगों ने लापरवाही से गांधी प्रतिमा के पैरों से टेंट की रस्सी बांध दी जिससे उनका अपमान हो गया।
आश्चर्य की बात तो ये है कि फेस्टिवल का शुभारंभ निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ ने फीता काटकर किया था। इस मौके पर निगम के जनप्रतिनिधियों और आयोजकों के साथ कई लोग मौजूद थे। लेकिन गांधी जी का अपमान किसी को दिखाई नहीं दिया। इस फेस्टिवल में उदयपुर के आसपास इलाके से भी स्कूली बच्चे पहुंचें थे। ऐसे में एक अभिभावक की नज़र इस पर पड़ी तो उन्होंने आयोजकों को सूचना दी। बाद में गलती को सुधारा गया।
Read More : Effect Of Tiktok On Mental Health : अमेरिका में टिकटॉक पर लग सकता है प्रतिबंध?
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में हर रोज कुछ न कुछ…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: बिहार के नवादा जिले में पटना उच्च न्यायालय के…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग…
संरक्षक मंत्री को लेकर मुंबई में ज्यादा तकरार दिख रही है। ऐसा माना जा रहा…
Benefits of Raw Turmeric: हल्दी का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है, जिसे…