इंडिया न्यूज़ (Rajasthan, RPSC Paper leak case): राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने आरपीएससी सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में सोमवार को मुख्य आरोपी के कोचिंग संस्थान पर बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया। राजस्थान सरकार के इस फैसले का बीजेपी ने स्वागत किया है। पेपर लीक मामले में बीजेपी और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है। जयपुर विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन शाखा ने सुबह अपनी टीमें जयपुर के गोपालपुरा बायपास रोड पर अधिगम कोचिंग सेंटर को गिराने के लिए भेजीं थी।
जयपुर के एडीशनल एसपी और जेडीए के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने कहा कि गोपालपुरा बाईपास रोड पर अधिगम कोचिंग सेंटर सुरेश ढाका, भूपेंद्र सरन और बाकी लोगों द्वारा चलाया जाता था। ये लोग हाल ही में सामने आए पेपर लीक मामले में शामिल थे और पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी हैं। फिलहाल, ढाका और सरन फरार हैं। राजस्थान पुलिस इन लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
रघुवीर सैनी ने बताया कि पेपर लीक मामले में उन लोगों के शामिल होने की वजह से यह कार्रवाई की जा रही है। यह एक अवैध व्यावसायिक इमारत है। सैनी ने कहा कि जेडीए ने कुछ दिन पहले तोड़ने से पहले एक नोटिस दिया था।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि उन्होंने राजस्थान सरकार के कोचिंग सेंटर को गिराने के कदम का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि गहलोत साहब हों या कोई भी हो, मैं ऐसे मामलों में बुलडोजर चलाने के पक्ष में हूं। कटारिया ने कहा कि अब तक का खर्च भी आरोपियों की संपत्तियों को अटैच करके वसूल किया जाना चाहिए।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…