टिकट काटने पर मुझसे चर्चा नहीं की.., विजय बैंसला का सनसनीखेज खुलासा; गुर्जर आंदोलन को लेकर भी कही ये बात
India News (इंडिया न्यूज़),Sachin Pilot and Vijay Bainsla :भाजपा नेता और गुर्जर आरक्षण आंदोलन के अगुआ कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय बैंसला इन दिनों अपनी ही पार्टी से नाराज नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने गुर्जर समाज के एक कार्यक्रम में कहा था कि गुर्जर समाज से एक भी मंत्री नहीं है, लोग कहते हैं ये मजाक नहीं है। मंच पर उनके साथ कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी थे। पायलट को लेकर उन्होंने कहा था कि ‘हम भी उनके साथ हैं।’ अब मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि पार्टी ने उनसे देवली उनियारा से उनका टिकट काटने को लेकर चर्चा नहीं की, अगर चर्चा होती तो मामला कुछ और होता।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में विजय बैंसला को देवली उनियारा से प्रत्याशी बनाया गया था। लेकिन वे हार गए थे। बाद में हरीश मीना के सांसद बनने के बाद हुए उपचुनाव में भाजपा ने बैंसला का टिकट काटकर राजेंद्र गुर्जर को प्रत्याशी बनाया था।
हमारा प्रतिनिधित्व बढ़ना चाहिए
सरकार में प्रतिनिधित्व के सवाल पर बैंसला ने कहा कि हमें राज्यमंत्री मिला। इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, लेकिन हमारा प्रतिनिधित्व बढ़ना चाहिए। समाज के लोग कह रहे हैं कि हमें अच्छा प्रतिनिधित्व चाहिए। यह खेल क्यों हुआ? मैंने कुछ नहीं किया, किसी कारण से हुआ होगा। जो हुआ, सो हुआ, लेकिन उसे सही करने का समय आ गया है। जब होगा, तो सही कर दिया जाएगा।
बैंसला ने पायलट से कहा- हम भी आपके साथ हैं, चिंता मत कीजिए कुछ दिन पहले जब भाजपा नेता विजय बैंसला की गुर्जर समाज के एक कार्यक्रम में बोलने की बारी आई, तो उनके संबोधन से पहले लोगों ने नारे लगाने शुरू कर दिए- ‘पायलट आप संघर्ष करो, हम आपके साथ हैं।’ उन्होंने सचिन पायलट का स्वागत करते हुए कहा, हमारे प्रिय सचिन पायलट को सलाम। बैंसला के इतना कहते ही शोर शुरू हो गया। नारेबाजी शुरू हुई तो विजय बैंसला ने भी कहा, हम भी आपके साथ हैं, चिंता मत कीजिए।