India News (इंडिया न्यूज),Sachin Pilot: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने एक बार फिर राज्य की सत्ता में काबिज बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है। टोंक जिले के दौरे पर आए पायलट ने केंद्र और राज्य दोनों सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘यह डबल इंजन की सरकार नहीं, बल्कि धुआं छोड़ने वाली मशीन है। काम नहीं, दिखावा बहुत है।’
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने राज्य की भजनलाल शर्मा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ‘सरकार जनता के लिए काम करने की बजाय दिल्ली के नेताओं को खुश करने में लगी हुई है। सत्ता का पूरा तंत्र अपनी कुर्सी बचाने की जद्दोजहद में उलझा हुआ है। हमारी सरकार में जो योजनाएं शुरू की गई थीं, उन पर ध्यान तक नहीं दिया जा रहा है।’
उन्होंने नौकरशाही पर भी सवाल उठाए, कहा- नौकरशाही बेलगाम है कांग्रेस महासचिव ने नौकरशाही पर भी जुबानी तीर छोड़े और कहा कि ‘आज नौकरशाही हावी है। मंत्री और नेता भी परेशान हैं, कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अपनी मर्जी से फैसले लिए जा रहे हैं।’ पायलट ने यह भी कहा कि अगले तीन साल तक जनता को भुगतना पड़ेगा, लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि आने वाले समय में कांग्रेस फिर सत्ता में आएगी।
पायलट ने सीमा पार से हो रही फायरिंग और पाकिस्तान के भरोसे को लेकर भी केंद्र सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा, “सीजफायर के चंद घंटे बाद ही पाकिस्तान ने फिर फायरिंग और बमबारी शुरू कर दी। ऐसे भरोसे को क्या कहें? पाकिस्तान अब आतंकियों का गढ़ बन चुका है और चीन, तुर्की जैसे देश भी उसका खुलकर समर्थन कर रहे हैं। हमें इस बारे में सतर्क रहना होगा।”
सचिन पायलट ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था पाकिस्तान से 11 गुना ज्यादा है, फिर भी बार-बार तुलना करना गलत है। उन्होंने कहा कि “पाकिस्तान अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेनकाब हो चुका है, लेकिन हमारी रणनीति में अभी भी स्पष्टता का अभाव है।”
पायलट ने अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक के 10 गांवों का दौरा कर जनसुनवाई की। यहां लोगों ने बिजली, पानी व अन्य समस्याओं को उठाया, जिस पर पायलट ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।