India News (इंडिया न्यूज़),Sachin Pilot: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कांग्रेस के पूर्व नेता और उनके दिवंगत पिता राजेश पायलट को दौसा में श्रद्धांजलि दी। बता दें रविवार को दौसा में उनके पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर बड़ा कार्यक्रम रखा गया है। इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि राजेश पायलट जी ने अपने जीवन में फौज की नौकरी की, लड़ाकू विमान चलाए पाकिस्तान के दांत खट्टे किए और राजनीति में भी अपनी बात को मुस्तैदी से रखा। उसी प्रकार की राजनीति की आज देश को जरूरत है, बेबाकी से बोलना, सच्चाई ईमानदारी का समर्थन करना विपरित परिस्थितियों में भी समझौता ना करना।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा “मैंने हमारी पूर्व मुख्यमंत्री(वसुंधरा राजे) का विरोध साल के 365 दिन किया लेकिन कभी मेरे मुंह से कोई छोटी बात या अपशब्द नहीं निकला। वे मेरे से उम्र में बड़ी हैं लेकिन आज भी मैं कहत हूं आपने खान आवंटित कर दी चोरी पकड़ी तो रद्द कर दी लेकिन आवंटन तो किया था ना। ”
ये भी पढ़ें – Shakti Yojna: तीन महीने बाद लागू होगी ‘शक्ति योजना’, लाभ लेना है तो करें यह काम