India News RJ(इंडिया न्यूज) Rajasthan Politics: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार पूरा होने के बाद जयपुर लौटे कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मंगलवार शाम टोंक हिंसा के साथ ही विनोद तावड़े के वायरल वीडियो को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर मतदाताओं को पैसे बांटने के आरोपों पर पायलट ने कहा- महाराष्ट्र में कल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। भाजपा और सत्ताधारी पार्टी चुनाव जीतने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रही है। हिंसा का सहारा लिया जा रहा है। खुलेआम पैसे बांटे जा रहे हैं।
सचिन पायलट ने आगे कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पैसे के साथ पकड़े गए हैं। चुनाव आयोग को निष्पक्ष कार्रवाई करनी चाहिए, सत्ताधारी पार्टी के नेता किस तरह का काम कर रहे हैं, यह जनता देख रही है।
इधर, पायलट ने देवली उनियारा से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना और उसके बाद टोंक के समरवता में हुई हिंसा पर भी प्रतिक्रिया दी। सचिन पायलट ने कहा, समरवता हिंसा पर पहले सुनने में आया कि न्यायिक जांच होगी लेकिन अब कह रहे हैं कि संभागीय आयुक्त इसकी जांच करेंगे, पता नहीं सरकार क्या चाहती है.. इस बात की जांच होनी चाहिए कि क्या यह घटना जानबूझकर की गई, किसके फायदे के लिए माहौल खराब किया गया?
राजस्थान सरकार द्वारा टोंक हिंसा मामले में संभागीय आयुक्त की जांच की घोषणा पर पायलट ने कहा- अगर मामले की निष्पक्ष जांच करनी है तो पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच होनी चाहिए थी। संभागीय आयुक्त की जांच का कोई नतीजा नहीं निकला है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के अधिकारी अपने ही अधिकारियों के कार्यों की जांच कैसे करेंगे।
पायलट ने यह भी कहा कि हिंसा गलत है, चाहे वह कोई भी हो, किसी भी पार्टी से हो। मैंने पहले भी कहा था, मैं फिर से कह रहा हूं कि मैं हिंसा के साथ नहीं हूं। राजस्थान विधानसभा उपचुनाव को लेकर सचिन पायलट ने कहा- कांग्रेस सभी सातों सीटें जीत रही है।
आरोपों की गूंज और 100 करोड़ का दावा India News (इंडिया न्यूज),New Delhi: आम आदमी…
Maharashtra Portfolio Allocation: महाराष्ट्र में विभागों के बंटवारे में देवेंद्र फडणवीस के पास गृह विभाग,…
India News (इंडिया न्यूज)Dehradun News: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 में उत्तराखंड का अपना…
India News (इंडिया न्यूज)Rohingya muslim: भारत में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या मुस्लिमों की…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur: अजमेर रोड के भांकरोटा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए टैंकर ब्लास्ट…
Ambedkar nagar: Ambedkar nagar: अंबेडकर नगर में एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है जो…