India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Politics: राजस्थान के जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और टोंक के विधायक सचिन पायलट ने बीते बुधवार को BJP प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा। पायलट ने कहा कि विरोधियों का सम्मान करना और उनको इज्जत देना, संयम और मर्यादा की सीमा को नहीं लांघना,और प्रदेश के विकाश के लिए कार्य करना यह कांग्रेस कि राजनीति का परिचय है। अभी तक भाजपा ने इस पर कोई टिप्पणी किया है।
दो-दो हाथ करके देख ले भाजपा: पायलट
सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान तो अतिथि देवो भव: की भूमि कहा जाता है, यंहा जो भी आए हम सबका स्वागत करते है, और रही राजनीति की बात तो प्रदेश में उपचुनाव आ रहे हैं, दो-दो हाथ करके देख लिया जाएगा। पायलट कस्बे के दांतली में राव बादा मूर्ति स्थापना की प्रथम वर्षगांठ समारोह के संबोधन में कहा कि यदि लोकसभा चुनाव में भाजपा की सीटें चार सौ पार हो जाती तो देश में क्या-क्या बदल जाता, जो अब नहीं बदल पा रहा है। राहुल गांधी ने भाजपा का विजयी रथ तीसरी बार रोक दिया है। केंद्र में जब से वे नेता प्रतिपक्ष बने हैं, भाजपा के बडे़-बडे़ नेताओं के झटका लग रहा हैं।
Naxal Encounter: 3 महिला नक्सली का हुआ एनकाउंटर! हाथियार हुए बरामद
किरोड़ी को मन से मनाएं- पायलट
पायलट ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के संभालने में सक्क्षम नहीं ,देश कैसे संभालेगा। डॉ. पायलट मे कहा कि किरोड़ी लाल मीना मंत्री हैं। भाजपा उन्हें मन से मनाएगा तो जरूर मान जाएंगे। लेकिन अगर सही मन से मनाया ही नहीं जाए तो कोई कैसे मानेंगा? हालांकि यह भाजपा का अंदरूनी मामला है।
Sachin Pilot: पायलट का मोहन पर तंज, कहा- “अतिथि देवो भव:’ का पालन करना जरूरी”