India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Murder: राजस्थान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल, राजस्थान में एक संत की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। आपको बता दें कि ये वारदात दौसा के लालसोट में शुक्रवार शाम को हुई है। खबर है कि लालसोट के पंचमुखी बालाजी मंदिर में एक संत जिनका नाम परशुराम दास महाराज था उनकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वहीँ पुलिस की जांच में पता चला है कि आरती के समय साधु शिवपाल ने चाकू मारकर संत परशुराम दास महाराज की हत्या कर दी है। इस घटना के तुरंत बाद ही श्रद्धालुओं के बीच हड़कंप मच गया।
- मंदिर में मचा हड़कंप
- वर्चस्व या एकाधिकार को लेकर हत्या की संभावना
रोहतक सड़क हादसे ने ले ली पुलिसकर्मी की जान, परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल, वाहन चालक मौके से फरार
मंदिर में मचा हड़कंप
इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने एफएसएल और एमओबी की टीम को बुलाया जिसके बाद टीम सबूतों को इखट्टा करने में जुट गई। वहीँ पुलिस ने कुछ ही घंटों के अंदर अंदर आरोपी साधु शिवपाल को सवाई माधोपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान शिवपाल को भी बहुत गहरी चोटें आईं हैं। जिसके लिए उसे लालसोट अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है। इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
वर्चस्व या एकाधिकार को लेकर हत्या की संभावना
पुलिस अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी कि प्रथम दृष्टया आरती करने को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था । अंदाजा लगाया जा रहा है कि मंदिर में वर्चस्व या एकाधिकार को लेकर यह विवाद हुआ हो। अब इस ही मामले पर जांच जारी है। वहीँ सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि साधु शिवपाल ने वारदात से पहले मंदिर के सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए थे। वहीँ पुलिस भी आरोपी साधु से पूछताछ करने में जुट गई है और हत्या की वजह का पता लगा रही है।