राजस्थान

Sanjna Jatav : भरतपुर सांसद संजना जाटव को मिली बड़ी जिम्मेदारी, संसद की इस खास समिति की सदस्य बनीं

India News RJ(इंडिया न्यूज)Sanjna Jatav: राजस्थान के भरतपुर से सांसद संजना जाटव को संसद में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। संजना को संसद की जल संसाधन समिति का सदस्य बनाया गया है। समिति में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि समिति द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका वह पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगी। आपको बता दें कि इस समिति के अध्यक्ष राजीव प्रताप रूडी हैं। रूडी ने शुक्रवार को समिति के अध्यक्ष का पद संभाला।

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में मिली ये बड़ी सौगात, स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में CM ने कांग्रेस पर किया पलटवार

पानी की समस्या का मुद्दा उठाया था

सांसद संजना जाटव ने कहा कि मैं लगातार क्षेत्र में पानी की समस्या का मुद्दा संसद में उठाती रही हूं। यही वजह है कि मुझे जल संसाधन समिति का सदस्य बनाया गया है। इस समिति के माध्यम से मैं लोकसभा क्षेत्र और राजस्थान में पानी की समस्या के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम करूंगी। संजना को जिस समिति का सदस्य बनाया गया है, वह नमामि गंगे समेत देशभर में सिंचाई और पानी से जुड़ी समस्याओं को देखती है।

यह संसदीय समिति क्या करती है?

समिति का काम संबंधित मंत्रालय को मार्गदर्शन प्रदान करना है। इसके अलावा समिति विभिन्न अनुदान मांगों पर विचार करती है और उन पर रिपोर्ट तैयार करती है। राजीव प्रताप रूडी को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। यह दूसरी बार है जब रूडी को इस समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इससे पहले उन्होंने 2018 में जल संसाधन समिति की अध्यक्षता की थी।

पुलिस कांस्टेबल हैं संजना के पति

संजना जाटव की बात करें तो वे 2024 के लोकसभा चुनाव में जीतकर पहली बार संसद पहुंची हैं। संजना 18वीं लोकसभा की सबसे युवा महिला सांसदों में से एक हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा के रामस्वरूप कोली को करीब 50 हजार वोटों से हराया था। संजना अलवर जिले की कठूमर तहसील के समुंची गांव की रहने वाली हैं। हालांकि, संजना जाटव का मायका भरतपुर जिले के भुसावर में है। उनके पति कप्तान सिंह राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल हैं। संजना अलवर जिला परिषद की सदस्य भी रह चुकी हैं।

Lizard Fell Into Food: आंगनबाड़ी में विषाक्त भोजन खाने से 14 बच्चे बीमार, छिपकली की बात से मचा हड़कंप

Ashish kumar Rai

Recent Posts

‘सांसद होकर दंगे के लिए….’ संभल हिंसा पर भड़के नरसिंहानंद सरस्वती, सांसद जियाउर्रहमान को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी!

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…

1 hour ago

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

5 hours ago